बिलासपुर के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, 8 की मौत, करीब 17 गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास MEMU ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया. लाल खदान स्टेशन के पास एक मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के अगले कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 16 से 17 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये जानकारी बिलासपुर डीसी संजय अग्रवाल ने दी.
प्रशासन का राहत कार्य जारी
सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की गई हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं. हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, जबकि जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन उसी ट्रैक पर आ गई, जिस पर बिलासपुर से मालगाड़ी आ रही थी. लाल खदान स्टेशन के पास दोनों ट्रेनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्री बोगियों से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे.
हादसे को लेकर रेलवे का बयान
रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जब मेमू ट्रेन का कोच मालगाड़ी से जा टकराया. रेलवे ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और सभी जरूरी संसाधन मौके पर भेजे जा रहे हैं. अधिकारी लगातार घटनास्थल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. रेलवे ने कहा है कि घायलों के इलाज और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.
मौके पर अफरातफरी का माहौल
हादसे के बाद लाल खदान स्टेशन के पास अफरातफरी का माहौल बन गया. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें भी आईं. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. राहत टीमों ने मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है.
और पढ़ें
- सुरक्षा बलों ने सुकमा के जंगलों में नक्सली हथियार फैक्ट्री की ध्वस्त, वीडियो में देखें खतरनाक आर्म्स और विस्फोटक
- नौकरी और पैसे के लालच से धर्मांतरण समाज के लिए खतरा, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
- कश्मीरी लड़के का छत्तीसगढ़ में नायक जैसा स्वागत, 6 महीने पहले पहलगाम हमले में राज्य के एक परिवार की बचाई थी जान?