छत्तीसगढ़ में सभी राशन कार्ड होल्डर्स 30 जून से पहले कर लें ये काम, नहीं तो होगी बड़ी दिक्कत

Ration Card Aadhaar Ekyc: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना को लेकर छत्तीसगढ़ से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. अब, राशन कार्ड होल्डर्स के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है. 

Imran Khan claims
Social Media

Ration Card Aadhaar Ekyc: भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ योजना को लेकर छत्तीसगढ़ से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. अब, राशन कार्ड होल्डर्स के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है. सरकार ने तय किया है कि 30 जून तक सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी पूरा किया जाए. इसका मुख्य उद्देश्य राशन वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना और राशन सही लोगों तक पहुंचाना है.

राशन वितरण में पारदर्शिता लाने और आधार कार्ड से सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. फिलहाल, राज्य में लाखों लोगों का ई-केवाईसी बचा हुआ है और इसे समय रहते पूरा करना जरूरी है. यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो आपको राशन मिलने में समस्या हो सकती है.

कितने राशनकार्ड धारक प्रभावित होंगे?

राज्य में 81.56 लाख राशनकार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 2.73 करोड़ सदस्य रजिस्टर्ड हैं. अब तक 2.35 करोड़ सदस्य का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 38 लाख सदस्य का वेरिफिकेशन अभी बाकी है. ध्यान देने वाली बात यह है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस प्रक्रिया से छूट दी गई है.

राशन दुकान पर मिलेगी E-KYC की सुविधा

खाद्य सचिव रीना कंगाले ने जानकारी दी है कि ई-केवाईसी की सुविधा अब राज्य के सभी राशन दुकानों में उपलब्ध है. यहां ई-पॉस मशीनों के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके अलावा, घर बैठे भी आप ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने एक मोबाइल ऐप ‘मेरा ई-केवाईसी’ लॉन्च किया है.

कैसे करें E-KYC?

E-KYC के लिए सबसे पहले आप मोबाइल पर ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. 
अपना राज्य चुनें.
आधार नंबर डालें (ध्यान रहे कि आपका आधार कार्ड एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए).
आधार ओटीपी डालें.
फिर आप फेस ई-केवाईसी कर सकते हैं.

अंतिम तारीख

खाद्य सचिव ने सभी राशनकार्ड धारकों से अपील की है कि वे 30 जून 2025 से पहले अपना ई-केवाईसी पूरा करवा लें ताकि राशन वितरण में कोई समस्या न आए. इस तारीख के बाद यदि आपने ई-केवाईसी नहीं किया तो राशन वितरण में बाधा आ सकती है.

India Daily