menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने बिहार को दिया एक और वंदे भारत का तोहफा! 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन का उद्घाटन किया और इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसके दौरान उन्होंने बिहार में कई विकास पहलों का अनावरण किया. प्रधानमंत्री आज ओडिशा भी जाएंगे, जहां वे राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और विशाखापत्तनम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिहार के सीवान का दौरा किया, जहां उन्होंने कई बुनियादी ढांचा और संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जनसभाओं को संबोधित किया और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन का उद्घाटन किया. इस रूट पर ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया, जिससे उत्तर बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने मरहोरा संयंत्र में निर्मित पहले निर्यात लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई जो गिनी के लिए रवाना होगा. इसके अतिरिक्त नमामि गंगे मिशन के तहत, पीएम मोदी 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने पेयजल, विद्युत अवसंरचना और आवास से संबंधित परियोजनाओं का भी अनावरण किया, जिसमें 53,600 से अधिक लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पहली किस्त जारी करना और 6,600 पूर्ण हो चुके घरों के लिए प्रतीकात्मक 'गृह प्रवेश' समारोह आयोजित करना शामिल है.

यह यात्रा बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है, जहां भाजपा-जद(यू) गठबंधन को राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले विपक्षी भारत ब्लॉक से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.