2 सांड लड़ते-लड़ते महिला की तरफ भागे, मारी ऐसी जोरदार टक्कर कि हो गई मौत
Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के ग्राम सारनाबहाल में एक महिला की सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना रविवार (15 जून) दोपहर की है, जब महिला सड़क पर जा रही थी और दो सांड लड़ रहे थे.
Stray Bull: गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के ग्राम सारनाबहाल में एक महिला की सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना रविवार (15 जून) दोपहर की है, जब महिला सड़क पर जा रही थी और दो सांड लड़ रहे थे. उसी दौरान एक सांड ने महिला पर हमला कर दिया और उसे अपनी चपेट में ले लिया.
महिला, पीलाबुड़ू (35), जो सामान खरीदने के लिए दुकान जा रही थी, सड़क पर मवेशियों को लड़ते देख डर के मारे भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन एक सांड ने उसे तेजी से पकड़ लिया और उसे जमीन पर पटक दिया. महिला के पेट और सीने में गहरी चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही बेसुध हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद, ग्रामीणों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार में शोक का माहौल
घटना के बाद, पीलाबुड़ू के परिवार में शोक का माहौल है. पीलाबुड़ू की शादी सात साल पहले हुई थी और तीन साल पहले उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी. तब से वह अपने मायके, सरना बहाल में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने एक बार फिर से प्रशासन पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि आवारा मवेशियों की समस्या पहले भी कई बार प्रशासन को बताई जा चुकी थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. अब लोग प्रशासन से आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.