रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन हादसा हुआ है. मंगरवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अभी भी बोगी के अंदर फंसे हुए हैं. प्रारंभिक जांच में जो संकेत मिले हैं, वे बताते हैं कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया और सामने खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई.
ट्रेन की टक्कर के बाद के एक वीडियो में एक ट्रेन का डिब्बा उठा हुआ और दूसरे के ऊपर टिका हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका अगला हिस्सा प्रभाव से चकनाचूर हो गया है. मलबे का आकलन करने के लिए नीचे पटरियों पर पुलिसकर्मियों सहित कई लोग दिखाई दिए. समाचार एजेंसी एएनआई ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया कि रेलवे ने सभी संसाधन भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.
बिलासपुर के डीसी संजय अग्रवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आखिरी और पहली बोगी में टक्कर हो गई. बचाव अभियान जारी है." दुर्घटना को बेहद दुखद बताते हुए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर ज़िला कलेक्टर को पीड़ितों को हर संभव सहायता और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, "बिलासपुर के पास हुई रेल दुर्घटना की खबर बेहद दुखद है. बिलासपुर ज़िला कलेक्टर से बात की गई है और उन्हें हर संभव सहायता और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है." उन्होंने आगे लिखा, "रेलवे और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों के लिए तुरंत सक्रिय हो गई हैं. घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है. राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है."
छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "एक बहुत ही दुखद घटना घटी है. मालगाड़ी खड़ी थी और एक मेमू ट्रेन पीछे से उससे टकरा गई. इंजन आगे वाले डिब्बे में है और कुछ यात्री भी वहां बैठे हैं. वह डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है."