छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 50 कोविड पॉजिटिव मरीज; स्वास्थ्य विभाग ने दी गंभीर चेतावनी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में अब तक 50 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक इन संक्रमितों में हल्के और सामान्य लक्षण ही देखे गए हैं.

Imran Khan claims
Pinterest

Corona Case In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में अब तक 50 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक इन संक्रमितों में हल्के और सामान्य लक्षण ही देखे गए हैं. अब तक 1183 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 50 लोग संक्रमित निकले. स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि संक्रमितों में अधिकतर को हल्का बुखार, सर्दी-खांसी और गले में खराश जैसे सामान्य लक्षण ही देखने को मिले हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल कोरोना के मामलों में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं. अधिकांश मामलों में सामान्य सर्दी-खांसी और हल्के बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लक्षणों के चलते किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने उठाए जरूरी कदम

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. जिन लोगों में संक्रमण पाया गया है, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा, संक्रमितों के इलाकों में स्वास्थ्य टीम भेजकर सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. यदि किसी में गंभीर लक्षण दिखे, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी करने, जांच कराने और समय पर सैंपल परीक्षण सुनिश्चित करने की अपील की है.

लोगों से जागरूक रहने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को हल्की सर्दी-खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखते हैं, तो वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. राज्य सरकार ने कोविड-19 और मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में दवाएं, परीक्षण सुविधाएं और चिकित्सकीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए हैं.

India Daily