Bakhtiyarpur Wife Killed Husband: देवर से इश्क में अंधी हुई पत्नी, बुलवाया शूटर और करवा दी पति की हत्या
Bakhtiyarpur Wife Killed Husband: पुलिस जांच में पता चला कि युवक की पत्नी ने उसके गायब होने की सूचना नहीं दी थी. जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी का चचेरे देवर से 2 साल से अवैध संबंध था, जो इस मामले का मुख्य कारण हो सकता है.
Bakhtiyarpur Wife Killed Husband: बिहार के बख्तियारपुर में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश और सनसनी फैला दी है. यहां एक महिला ने अपने चचेरे देवर से शादी करने की चाह में अपने ही पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को खुलासा करते हुए पत्नी शालू कुमारी (22) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में शालू ने कबूल किया कि वह अपने चचेरे देवर के साथ पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग में थी और पति धीरज कुमार को रास्ते से हटाकर उससे शादी करना चाहती थी.
मृतक धीरज कुमार (25), रबाईच गांव के रहने वाले थे और दिव्यांग थे. जब वह अचानक गायब हुए तो पत्नी ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी, जिससे पुलिस को शक हुआ. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी और चचेरे देवर के बीच दो वर्षों से संबंध थे और वे धीरज की हत्या की साजिश काफी पहले से रच रहे थे. कुछ दिनों पहले धीरज ने अपनी जमीन बेचकर करीब 9 लाख रुपये प्राप्त किए थे. पुलिस को संदेह है कि इस रकम पर भी आरोपितों की नजर थी. इस पैसे को हड़पने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई.
धोखे से बुलाया पुल पर, फिर...
पुलिस के अनुसार, शालू ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर शूटर को बुलाया और धीरज को धोखे से धोबा पुल पर ले गई. वहां पहले से मौजूद शूटर ने उसकी हत्या कर दी और शव को धोबा नदी में फेंक दिया. सोमवार को नदी के किनारे से उसका शव बरामद हुआ. घटनास्थल से खून के निशान भी मिले हैं.
घर से मिले मोबाइल और नकदी
पुलिस ने आरोपित महिला के घर से 2 मोबाइल फोन और 2 लाख 43 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में कुल पांच अपराधी शामिल थे. शालू को जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने कहा, 'इस पूरे हत्याकांड में सुनियोजित तरीके से साजिश रची गई थी. पांच आरोपी थे और एक-एक कर सभी की गिरफ्तारी होगी.'
और पढ़ें
- वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार में महागठबंधन का 'चक्का जाम', राहुल गांधी विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल
- 'BJP के बजाय जहर पसंद', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को पिता के बयान की क्यों आई याद?
- पिता ने नाबालिग बेटी के साथ घिनौनी हरकत कर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट होने के बाद नवजात के साथ साथ किया ये 'पाप'