'100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे अगर...', बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने NDA को दिखाए बगावती तेवर
अगर 15 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ने नहीं दिया गया तो 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने NDA को दिखाए बगावती तेवर
Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बगावती तेवर दिखाए हैं. रविवार को मांझी ने कहा कि अगर बिहार चुनाव में उनकी पार्टी को 15 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ने नहीं दिया गया तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को मान्यता दिलाना है.
बोधगया में एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बात करते हुए मांझी ने कहा, 'अगर हम हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मान्यता दिलाना चाहते हैं तो हमें फैसला लेना ही होगा. मान्यता दिलाने के लिए हमें आठ सीटों की जरूरत है. वोट शेयर और कुल वोटों को देखते हुए हमें 20 सीटें चाहिए क्योंकि सभी सीटों पर जीत हासिल नहीं हो सकती.'
हमें मान्यता प्राप्त करनी है
उन्होंने आगे कहा, 'अगर 60 प्रतिशत सीटें भी गिनी जाएं तो 15 सीटें काफी होंगे. उस स्थिति में हम 8 सीटें जीतेंगे. हम अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे और हमारे पास हर जगह 10-15 हजार वोटर्स हैं. हम जीतेंगे और 6 प्रतिशत वोट हासिल कर मान्यता प्राप्त कर लेंगे.'
यह चुनाव हमारे लिए करो या मरो का सवाल
मांझी ने कहा कि एक रजिस्टर्ड पार्टी होने के रूप में 10 साल पूरे करने के बाद हम खुद को हाशिये पर महसूस कर रहे हैं और यह चुनाव उनके लिए करो या मरो का सवाल है.