India-Pakistan Match: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने BJP की नीतियों और उनके बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह समय है कि पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे. तेजस्वी ने अपने बयान में BJP नेताओं के पुराने दावों का जिक्र करते हुए उनकी दोहरी नीति पर कटाक्ष किया.
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा, “यह भारत-पाकिस्तान का मैच है... जिन्होंने कभी कहा था कि ‘उनकी नसों में सिंदूर बहता है’, उन्हें अब जवाब देना चाहिए. सभी जानते हैं कि पाकिस्तान BJP का साझेदार है. उनकी सुविधा के हिसाब से कभी ‘सिंदूर’ उनकी नसों में बहता है, कभी सीजफायर होता है, तो कभी भारत-पाकिस्तान का मैच. इस पर जवाब तो उन्हें ही देना चाहिए.” उनका यह बयान BJP नेताओं के उन पुराने बयानों की ओर इशारा करता है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रवाद और कट्टर हिंदुत्व की बात की थी. तेजस्वी ने इस मौके पर BJP की विदेश नीति और पाकिस्तान के साथ उनके कथित रिश्तों पर सवाल उठाए.
VIDEO | Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav on India–Pakistan Asia Cup match says, “It’s an India–Pakistan match... Those who once said that ‘sindoor runs in their veins’ should answer now. Everyone knows Pakistan is a partner of the BJP. Depending on their convenience, sometimes… pic.twitter.com/ik2QaaqJSV
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
पूरे भारत में हो रहा भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पूरे भारत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध हो रहा है. आतंकी हमले के बावजूद पाकिस्तान से मैच कराने को लेकर बड़ी संख्या में लोग बीसीसीआई और भारत सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
यह हमले में मारे गए लोगों का अपमान
लोगों का कहना है कि जिस मुल्क ने पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया उसी के साथ भारत मैच खेलने जा रहा है. यह इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार व भारतीय सेना का अपमान है. आरजेडी, आम आदमी पार्टी और तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकजुट होकर सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं.