प्रशांत किशोर को बिहार पुलिस में सोमवार की सुबह गांधी मैदान से उठा लिया. वे बीपीएससी परीक्षा रद्द को लेकर अनशन पर बैठे थे. हिरासत में लिए जाने के बाद प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत दी गई, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. शर्त मानने के लिए वे राजी नहीं हुए जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्रशात किशोर जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे. उनका कहना है कि मुझे कंडीशनल बेल नहीं चाहिए. एसडीजेएम आरती उपाध्याय के कोर्ट ने कंडीशनल बेल दिया. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से आम लोगों को दोबारा परेशानियों का सामना करना पड़े. प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं हुए.
#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj Party Chief Prashant Kishor's Advocate Shivanand Giri says, "The police arrested Prashant Kishor at night. We had prepared his bail petition... The court has granted bail but there is a condition that he has to submit a bond of Rs. 25,000 and… pic.twitter.com/lb65CKa8lo
— ANI (@ANI) January 6, 2025
जमानत की शर्त क्या थी?
पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई. शर्त रखी गई कि उन्हें 25 हजार रुपये का बॉन्ड भरना होगा और यह लिखकर देने होगा कि दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. ऐसा लिखने का मतलब होगा कि उन्होंने अपराध किया है लेकिन विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है. इस आदेश को मामने से पीके ने इनकार कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक
बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. पेपर लीक विवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 4 दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे. पुलिस ने आज सुबह उन्हें गांधी मैदान से पहले हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत किशोर की गिरफ्तार को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर गांधी मैदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना देने के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रशांत किशोर के साथ 43 लोगों को हिरासत में लिया गया. 15 वाहन जब्त किए गए हैं.