menu-icon
India Daily

Bihar Rain: खराब मौसम के चलते इन जिलों में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

Bihar Rain: मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश के आसार हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
Bihar Rain: खराब मौसम के चलते इन जिलों में रेड अलर्ट, आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी
Courtesy: Pinterest

Bihar Weather News: मौसम में आए अचानक बदलाव ने बुधवार को उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में हलचल मचा दी. तेज आंधी और भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है. 

इन जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश के आसार हैं. यह अलर्ट गुरुवार के दिन के पहले भाग तक प्रभावी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों में भी तात्कालिक रेड अलर्ट जारी किया गया है

पटना में हल्की बूदांबादी

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों में भी मौसम की स्थिति काफी विकट हो सकती है. बेतिया में तो बुधवार को एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जिससे जिले में दिन के समय रात जैसे हालात बन गए. वहीं पटना और दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. हालांकि, पटना में कुछ जगहों पर दोपहर में हल्की बूदांबादी हुई, लेकिन उमस का असर अभी भी बना हुआ है. 

मौसम विभाग का क्या कहा?

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरी बिहार के जिलों में वज्रपात और हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. राज्यभर में लू (हीट वेव) से राहत मिलने के बावजूद उमस की समस्या बरकरार है, जो बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं के कारण हो रही है.