IND Vs SA

तेजस्वी यादव ने आधी रात में बच्चों संग किया डांस, वीडियो शेयर कर किसने कहा ऋतिक रोशन?

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पटना के मरीन ड्राइव पर युवाओं संग डांस रील बनाते नजर आ रहे हैं. बहन रोहिणी आचार्य ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'दिल तो बच्चा है जी...' वीडियो में वे ऋतिक रोशन के स्टेप्स भी करते दिखे.

X
Princy Sharma

Tejashwi Yadav Video: पूर्व बिहार उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में वे पटना के मरीन ड्राइव एक्सप्रेसवे जेपी गंगा पथ पर कुछ युवाओं के साथ डांस रील्स बनाते दिख रहे है, जहां उन्होंने बॉलीवुड के ऋतिक रोशन के प्रसिद्ध स्टेप्स भी अपनाए.

तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने यह वीडियो अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दिल तो बच्चा है जी... मस्ती टाइम Marine Drive Patna' . वीडियो में वे कुछ लड़कों से डांस स्टेप सीखते और फिर मस्ती के मूड में थिरकते दिख रहे हैं, हरकत में एक बार तो वो लग-भग टवर्ड झुक भी करते नजर आए.

लोगों ने किया रिएक्ट

एक तीसरे ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की तेजस्वी जी चुनाव के बाद मुख्य काम की ट्रेनिंग ले रहे हैं. यही उनका भविष्य है.' चुनावी जरूरी दौर में  तेजस्वी यादव का यह हॉट अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहा है . एक तरफ जहां वीडियो को मस्ती कहा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या चुनाव के आस-पास ऐसे वीडियो शेयर करना सही है क्या?