Asia Cup 2025

PM Modi In Siwan: 'बिहार में ये जंगलराज वाले...', बिना नाम लिए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जम कर साधा निशाना

सीवान पहुंचने पर पीएम मोदी का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. यह क्षेत्र लालू परिवार का गढ़ माना जाता है, और इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी कम नहीं है. जनसभा में पीएम ने कहा, “आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.

Imran Khan claims
x

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहार की धरती पर कदम रखते हुए राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. चुनावी साल में उनका यह पांचवां बिहार दौरा है, जिसे राजनीतिक और विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जल, रेल, बिजली और अन्य क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

सीवान पहुंचने पर पीएम मोदी का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. यह क्षेत्र लालू परिवार का गढ़ माना जाता है, और इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी कम नहीं है. जनसभा में पीएम ने कहा, “आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी. सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है. ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है.''

वैश्विक मंच पर पहचान

हाल ही में विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी ने बताया कि विश्व के बड़े नेता भारत की प्रगति से प्रभावित हैं. “सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।” उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार न केवल समृद्ध होगा, बल्कि देश की समृद्धि में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

समृद्ध बिहार का संकल्प

पीएम मोदी ने बिहारवासियों को भरोसा दिलाया कि विकास की यह यात्रा रुकेगी नहीं. “मुझे तो अभी बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है,” बिहार के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने जोर दिया कि यह राज्य एक बार फिर भारत की प्रगति का नेतृत्व करेगा.

India Daily