menu-icon
India Daily

'यह चुनाव बिहार के इतिहास में नया अध्याय लिखने वाला है', बूथ सम्मेलन में क्यों बोले पीएम मोदी

चुनावी राज्य बिहार में बूथ सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि युवा इस ‘नए अध्याय’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग एक बार फिर राजग की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार चुनेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pm modi
Courtesy: Social Media

PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर उसकी "जंगल राज" की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार की जनता इसे कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव राज्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए है.

चुनावी राज्य बिहार में बूथ सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि युवा इस ‘नए अध्याय’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग एक बार फिर राजग की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार चुनेंगे. पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के दौरान कहा, "यह चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने वाला है, युवा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे."

उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बातचीत के माध्यम से सरकार उत्साहपूर्वक उनके साथ बातचीत कर रही है.  मैं बिहार के सभी नौजवानों से कहूंगा कि हर बूथ में सब नौजवानों को एकत्र करें और उस इलाके में जो बुजुर्ग लोग हों, वो आकर जरा सबको पुरानी बातों को बताएं. वो जो विचलित करने वाले उनके अनुभव हैं, वो सभी नई पीढ़ी को बताने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है.

भाई दूज के पर्व की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि  बिहार के मेरे युवा साथियों, आप सभी को भाई दूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आज चित्रगुप्त पूजा का भी पावन पर्व है, जब बहीखातों की पूजा की जाती है. इन दिनों देश में 'जीएसटी बचत उत्सव' भी चल रहा है. बिहार के युवा बाइक और स्कूटर पर जीएसटी कम होने का खूब लाभ उठा रहे हैं. त्योहारों की धूम के बीच, छठी मैया की पूजा की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. इन सबके साथ, बिहार लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है.