Chief Ministerial candidate: बिहार महागठबंधन ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, जिसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों पर ‘जंगलराज’ और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया. BJP ने कहा कि राज्य में RJD का कोई भी काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता.
बिगड़ती कानून-व्यवस्था
BJP की यह प्रतिक्रिया तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की घोषणा के बाद सामने आई. पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने केंद्र की एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उनके और अन्य विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की ओर इशारा करते हुए कहा, “अगर हम सत्ता में आए तो भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमें नया और विकसित बिहार बनाना है.”
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि “महागठबंधन पूरी तरह से छल की बड़ी गठबंधन में बदल गया है.” उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भ्रष्टाचार और जंगलराज के प्रतीक हैं. तेजस्वी यादव भी इसी कड़ी में शामिल हैं. यह तीनों स्कैम से जुड़े मामलों में जमानत पर हैं.”
भूमि के बदले दिए गए IRCTC होटल के ठेके
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि “यादव परिवार गांधी परिवार के समर्थन पर चल रहा है. दोनों वंशीय परिवारों के भ्रष्टाचार में काफी समानताएँ हैं. इस पर जनता की आंखों में इन परिवारों का मुखौटा पूरी तरह से गिर चुका है. महागठबंधन अब छल की बड़ी गठबंधन में बदल गया है और इसके दावे कभी सफल नहीं होंगे. जनता का पूरा विश्वास NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है.”
BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “लालू यादव फॉडर घोटाले में दोषी हैं. दिल्ली की अदालत में तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है. आरोप है कि उनके पिता के रेल मंत्री रहते हुए IRCTC होटल के ठेके भूमि के बदले दिए गए थे. तेजस्वी यादव पर धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला है. उनका काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं चलता.”
'जब तक यह सत्ता में है BJP से तब तक लड़ेंगे'- तेजस्वी
BJP ने RJD पर लगातार चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमला किया है. वहीं तेजस्वी यादव इसे 'वैध उत्पीड़न; करार देते हुए कहते हैं कि वह बीजेपी से तब तक लड़ेंगे जब तक यह सत्ता में है. उन्होंने कहा, “तूफानों से लड़ना मजेदार होता है. हमने संघर्ष का रास्ता चुना है और हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम बिहारी हैं, बाहरी नहीं डरते.”
राजनीय विश्लेषक मानते हैं कि तेजस्वी यादव की CM पद की घोषणा और भाजपा की प्रतिक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव के समीकरणों को और रोचक बना रही है. चुनावी प्रचार में भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे प्रमुख रहेंगे.