menu-icon
India Daily

तेजस्वी यादव ने बजाया चुनावी बिगुल, 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से करेंगे नामांकन

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने बजाया चुनावी बिगुल, 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से करेंगे नामांकनबिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी मैदान का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Tejashwi Yadav
Courtesy: social media

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी मौसम ने पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं और असहमति के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब साफ कर दिया है कि वे राघोपुर से ही अपनी किस्मत आजमाएंगे. 

यह वही सीट है, जहां से उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजनीति की नई इबारत लिखी थी. तेजस्वी का दोबारा राघोपुर से मैदान में उतरना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह और विपक्ष के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि राजद अपने गढ़ को और मजबूत करने की तैयारी में है.

राघोपुर से फिर चुनावी रण में उतरेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने इस बार भी राघोपुर सीट को अपना चुनावी मैदान चुना है. उन्होंने घोषणा की है कि वे 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. राघोपुर सीट यादव परिवार के लिए भावनात्मक और राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जाती है. लालू प्रसाद यादव ने भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था और अब तेजस्वी उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने नामांकन के दिन को लेकर पोस्टर जारी किए हैं और लोगों से बड़ी संख्या में राघोपुर पहुंचने की अपील की है.

सीट बंटवारे पर महागठबंधन में अब भी असहमति

तेजस्वी के ऐलान के बावजूद महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पूरी सहमति नहीं बन पाई है. राजद लगभग 140 सीटों पर दावा कर रहा है, जबकि कांग्रेस और वाम दल इससे नाखुश बताए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, कुछ सीटों पर अब भी टकराव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'सबकुछ ठीक है, और अगले एक-दो दिनों में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.' राजद इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि गठबंधन में किसी तरह की दरार न दिखे.

नामांकन को बनाया जाएगा शक्ति प्रदर्शन

राजद ने तेजस्वी यादव के नामांकन के दिन को पार्टी शक्ति प्रदर्शन में बदलने की योजना बनाई है. पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में राघोपुर पहुंचने की अपील की गई है. इसे राजद के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम में तेजस्वी खुद को मुख्यमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में प्रस्तुत करेंगे और भाजपा-जदयू गठबंधन के खिलाफ 'नौजवान बनाम व्यवस्था' की थीम पर चुनावी रणनीति आगे बढ़ाएंगे.

राघोपुर की सियासत में तेजस्वी की मजबूत पकड़

राघोपुर सीट बिहार की राजनीति में यादव परिवार की परंपरा का प्रतीक बन चुकी है. लालू यादव के बाद जब तेजस्वी ने पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था, तो वे महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे. अब वे दूसरी बार उसी सीट से अपनी साख आजमाने जा रहे हैं. राघोपुर को हमेशा से राजद का गढ़ माना गया है और तेजस्वी इस बार इसे 'विकास और युवाशक्ति' का प्रतीक बनाकर जनता के बीच उतरने की तैयारी में हैं.