'14 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे 30000 रुपये..', प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा

बिहार चुनाव 2025 के प्रचार का आज आखिरी दिन है. लोगों को लुभाने के लिए आरजेडी के तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर वो बिहार में सत्ता में आती है तो वो महिलाओं को सालाना 30,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद देंगे. यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है.

@yadavtejashwi x account
Km Jaya

पटना: बिहार चुनाव 2025 के प्रचार का आज आखिरी दिन है. लोगों को लुभाने के लिए आरजेडी के तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर वो बिहार में सत्ता में आती है तो वो महिलाओं को सालाना 30,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद देंगे. यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है. बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी ने यह घोषणा कर साफ कर दिया है कि महागठबंधन लोगों को लुभाने की हर चंद कोशिश में लगी है.

राज्य में चुनाव से दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का 30,000 रुपये सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में डाला जाएगा. सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैरड से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे.

महागठबंधन का सीएम फेस हैं तेजस्वी यादव:

बता दें कि बिहार में चुनाव से दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट को पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि अगर INDIA ब्लॉक बिहार चुनाव जीतता है, तो PACS और व्यापार मंडल के प्रमुखों को लोगों के प्रतिनिधियों का दर्जा दिया जाएगा.

महागठबंधन का सीएम फेस हैं तेजस्वी यादव:

कुछ ही दिन पहले महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपनी सीएम फेस घोषित किया था. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो का नाम भी बिहार का तेजस्वी प्रण रखा था. इससे यह तो साफ है कि महगठबंधन में आरजेडी के सहयोगी दल अनुयायी की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान मंच पर कांग्रेस का कोई भी बड़े नेता दिखाई नहीं दिए. हालांकि, पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा मौजूद रहे, लेकिन बड़े नेता नदारद रहे.