रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, NDA में महासंग्राम के बीच चिराग को महागठबंधन में आने का दिया हिंट!
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है. एनडीए में सीट बंटवारे की खींचतान के बीच इसे INDIA ब्लॉक की संभावित रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रणनीतियां तेज कर दी है. सभी राजनीतिक दल चुनाव को अपने फेवर में करने के काम में जुट गए हैं. इसी दरमियान राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट करके राजनीतिक विशेषज्ञों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
दरअसल आज यानि 8 अक्टूबर को दिवंगत लोजपा नेता राम बिलास पासवान की पुण्यतिथि है. इसपर तेजस्वी यादव ने एक्स पर रामबिलास पासवान की एक तस्वीर साझा की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'वंचितों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'.
चिराग पासवान को दिया मैसेज?
तेजस्वी की एक्स पर पोस्ट आते ही राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक विश्लेषक कयास लगा रहे हैं कि तेजस्वी ने इस पोस्ट के माध्यम से चिराग पासवान को इनडायरेक्टली संदेश दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि चिराग पासवान और एनडीए में अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इसी का फायदा उठाकर तेजस्वी चिराग पासवान को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे हैं.
एनडीए में सीट बंटवारे पर बढ़ी तनातनी
जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भाजपा और जेडीयू से 45 से 54 सीटों की मांग कर रहे हैं, जिस पर सहमति नहीं बन पा रही है. बताया जा रहा है कि इस असहमति के चलते चिराग नाराज हैं और उन्होंने अपनी रणनीति पर पुनर्विचार शुरू कर दिया है. एनडीए के भीतर यह तनाव तब बढ़ा है जब बिहार में छोटे दलों की भूमिका निर्णायक होती जा रही है और हर सीट का समीकरण चुनावी गणित को प्रभावित कर सकता है.
क्या एलजेपी को INDIA ब्लॉक में जोड़ने की तैयारी?
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि तेजस्वी का यह कदम एनडीए के अंदर चल रही खींचतान के बीच विपक्षी INDIA ब्लॉक की संभावनाओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है. उनका यह पोस्ट एलजेपी (रामविलास) को विपक्षी गठबंधन में शामिल करने या कम से कम भाजपा-जेडीयू के समीकरणों को अस्थिर करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. चुनावी मौसम में इस तरह की राजनीतिक पहलें बिहार की सियासत में नए गठबंधन संकेतों को जन्म दे रही हैं.
और पढ़ें
- Akshay Kumar Haiwaan Look: ब्लैक टी-शर्ट पहने गुस्से में घूरते नजर आए अक्षय कुमार, 'हैवान' से सामने आया एक्टर का खौफनाक लुक
- AUS W vs PAK W: लेडी ‘ग्लेन मैक्सवेल’ ने पाकिस्तान गेंदबाजों को धोया, वर्ल्ड कप करियर की पहली सेंचुरी जड़कर टीम की कराई वापसी
- रिसर्चरों को गिद्ध के घोंसले में मिला 750 साल पुराना घास का जूता, 12 अन्य घोंसलों में मिले कई इंसानी सबूत