menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव 2025: 'बच्चा है...', तेजस्वी यादव पर बड़े भाई तेजप्रताप ने क्यों कसा 'झुनझुना' तंज?

JJD अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव को 'बच्चा' कहा और राघोपुर में चुनाव प्रचार करने की धमकी दी, साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
tejasvi yadav - tej pratap yadav india daily
Courtesy: social media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच सियासी टकराव बढ़ गया है. JJD प्रमुख तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'बच्चा' करार देते हुए कहा कि अगर तेजस्वी उनके क्षेत्र में प्रचार करेंगे, तो वह भी राघोपुर में चुनाव प्रचार करेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं. इस बयान के बाद बिहार की सियासी हलचल और बढ़ गई है.

तेजप्रताप ने तेजस्वी को बताया 'बच्चा'

तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को कहा, 'बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे. अगर वह हमारे इलाके में गया, तो हम भी उनके इलाके में जाएंगे, फिर राघोपुर जाएंगे.' तेजप्रताप ने यह बयान महुआ में तेजस्वी के प्रचार के जवाब में दिया. उन्होंने साफ किया कि यह केवल चुनावी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है और वे अपने अधिकार क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे.

राघोपुर में प्रचार की धमकी

तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी के उनके क्षेत्र में प्रचार करने के बाद वे राघोपुर जाएंगे, जो तेजस्वी का निर्वाचन क्षेत्र है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह चुनाव रणनीति का हिस्सा है और चुनावी मैदान में किसी से पीछे नहीं हटेंगे. तेजप्रताप ने यह भी कहा कि चुनावी प्रतिद्वंद्विता में परिवारिक रिश्तों का राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है.

राहुल गांधी पर कटाक्ष

तेजप्रताप ने अपने बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी का काम सिर्फ मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. पूरा जीवन मछली पकड़ते रहेंगे. देश अंधकार में डूब जाएगा. उन्हें राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं होना चाहिए.' तेजप्रताप के इस बयान से विपक्षी दलों में हलचल मची और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया आई.

बिहार चुनाव की पृष्ठभूमि

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है. एनडीए में भाजपा, JD(U), LJP(RV), HAM(S), और RLM शामिल हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन स्वराज ने भी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

तेजप्रताप और तेजस्वी का सियासी टकराहट

तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच यह टकराव चुनावी रणनीति और क्षेत्रीय प्रचार का हिस्सा माना जा रहा है. दोनों भाई अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए व्यक्तिगत और पार्टी स्तर पर अभियान चला रहे हैं. चुनावी मौसम में ऐसे बयान आम हैं, लेकिन परिवारिक टकराव ने सियासी गलियारों में चर्चा तेज कर दी है.