menu-icon
India Daily

'बिहार में NDA सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत महिला संवाद’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में मुझे जहां जहां जाने का मौका मिला और जब जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: X-BJP

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी से बड़े-बड़े नेता बिहार में डेरा डाले हुए  हैं. इस बीच पहले फेज के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार की महिला कार्यकर्ताओं से बात की. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे महिलाओं से संवाद किया. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत-महिला संवाद’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 3:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से बिहार की माताओं और बहनों से जुड़ें.

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में मुझे जहां जहां जाने का मौका मिला और जब जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है. आप सभी बहुत परिश्रम कर रहे हैं. हर रैली पहले वाली रैली की रिकॉर्ड तोड़ रही है, और उसमें भी हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं.

महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं. इस चुनाव में मुझे जहां जहां जाने का मौका मिला और जब जब कार्यकर्ताओं से बात करने का अवसर मिला, मैं देख रहा हूं कि इस बार बिहार का कार्यकर्ता जी-जीन से जुटा हुआ है. आप सभी बहुत परिश्रम कर रहे हैं. हर रैली पहले वाली रैली की रिकॉर्ड तोड़ रही है, और उसमें भी हमारी बहनें-बेटियां बहुत बड़ी संख्या में आ रही हैं. बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं.

बहुत भारी विजय हो रही है-पीएम मोदी

इस चुनाव में ये पक्का हो चुका है कि NDA की विजय हो रही है, बहुत भारी विजय हो रही है. आज बिहार में जो विकास हो रहा है, वो गरीब, दलित, महादलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा. सभी के मन में रच-बस गया है. बिहार के लोग मन बना चुके हैं कि इस बार NDA की जीत का, पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वही जंगलराज वालों को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी. बिहार का विकास एनडीए ही कर सकती है.

बिहार में एनडीए सरकार ही बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. इसलिए बिहार की हर नारीशक्ति कह रही है. एनडीए सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिए लगातार काम कर रही है. बिहार में बिजली का खर्च कम हुआ है. नीतीश जी ने तय यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है. इससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा है. हमने बिहार के कई शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी की है.

आज अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही

पीएम मोदी ने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं. बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी. इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं.