menu-icon
India Daily

तेज प्रताप ने 5 पार्टियों के साथ बनाया नया गठबंधन, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटी पार्टियों का गठबंधन बनाने की घोषणा की. पांच पार्टियां विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Tej Pratap
Courtesy: Social Media

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटी पार्टियों का गठबंधन बनाने की घोषणा की. तेज प्रताप यादव जिन्हें हाल ही में उनके पिता और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजद से निष्कासित कर दिया था. तेज प्रताप ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की, जिसमें पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए.

पांच पार्टियां विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं. यादव ने कहा कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व उन्होंने 2020 तक किया था, उसके बाद राजद ने उन्हें हसनपुर भेज दिया.

तेज प्रताप यादव का राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासन कई महीनों से चल रहे व्यक्तिगत और सार्वजनिक विवादों का परिणाम था, जिन्हें नजरअंदाज करना पार्टी के लिए लगातार मुश्किल होता जा रहा था. यह निर्णायक मोड़ उनकी अलग हो चुकी पत्नी ऐश्वर्या राय, जो वरिष्ठ राजद नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं के साथ लंबे समय से चले आ रहे, हाई-प्रोफाइल विवाद के बीच आया. 

इस साल की शुरुआत में स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें कथित तौर पर तेज प्रताप एक धार्मिक आयोजन में एक युवती के साथ दिखाई दे रहे थे.