menu-icon
India Daily

शूटर से MLA और फिर सबसे युवा मंत्री, जानें कौन हैं श्रेयसी सिंह जिन्हें बीजेपी ने नीतीश सरकार में दी जगह

बिहार में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान श्रेयसी सिंह को नई कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किया गया. श्रेयसी सिंह एक ओलंपिक-स्तरीय शूटर और भाजपा की विधायक हैं, जिन्होंने दो बार जीत दर्ज की है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Shreyasi Singh india daily
Courtesy: social media

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में भाजपा की विधायक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर श्रेयसी सिंह को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. जमुई से दो बार जीत हासिल करने वाली श्रेयसी सिंह ने राजनेताओं और खेल प्रेमियों दोनों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. 

उन्होंने पहले 2020 में चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा और अब अपने दूसरे कार्यकाल में भी शानदार जीत दर्ज की. यह उनका पहला मंत्री पद है, जो उन्हें राज्य और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देता है.

जमुई से दूसरी बार विजय

श्रेयसी सिंह ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी, राष्‍ट्रीय जनता दल के शमशाद आलम को 54,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. यह उनकी लगातार दूसरी जीत है, जिसने भाजपा की जमुई क्षेत्र में पकड़ मजबूत की. उनके लगातार अच्छे परिणाम ने यह साबित किया कि श्रेयसी न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि राजनीति में भी जनता के बीच लोकप्रिय हैं. उनके निर्विरोध और मजबूत समर्थन ने उन्हें कैबिनेट में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त किया.

खेल और राजनीति का अनूठा संगम

श्रेसी सिंह ने राजनीति में कदम रखने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले 2014 में ग्लासगो में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी हासिल किया था. 2013 में मैक्सिको के अकापुल्को में आयोजित ट्रैप शूटिंग वर्ल्ड कप में भी उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया. उनके खेल करियर ने उन्हें अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व क्षमता सिखाई, जो राजनीति में उनके काम आए.

राजनीतिक परिवार और भाजपा में योगदान

श्रेयसी सिंह का राजनीतिक सफर उनके परिवार से जुड़ा हुआ है. उनके पिता दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और माता पूर्व सांसद पुतुल कुमारी हैं. 2020 में भाजपा में शामिल होकर उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रभावी काम किया. उनके नेतृत्व में जमुई में विकास और जनता सेवा पर जोर रहा. अब कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, और उन्हें राज्य और विधानसभा क्षेत्र दोनों में विकास के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाना होगा.

मंत्री पद और जनता से अपेक्षाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रेयसी सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उन्होंने देश के लिए पहले ही 'गोल्ड' जीता है और अब जमुई के विकास में 'गोल्ड' लाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि श्रेसी सिंह जमुई और बिहार की आवाज बनेंगी. कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें शिक्षा, खेल और क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं के कल्याण पर भी काम करने की उम्मीद है.

मंत्री के रूप में मिली अहम जिम्मेदारी

अब श्रेयसी सिंह का फोकस अपनी नई जिम्मेदारियों पर है. मंत्री के रूप में वे राज्य की नीतियों और विकास योजनाओं को लागू करने में मुख्य भूमिका निभाएंगी. उनके खेल और राजनीतिक अनुभव से यह उम्मीद है कि वे जमुई और बिहार में विकास और सुशासन को मजबूत करेंगे. उनका यह नया चरण न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र और राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है.