menu-icon
India Daily

'EVM से भरा हुआ ट्रक...',नतीजों से पहले RJD ने वीडियो शेयर कर किया बड़ा दावा, प्रशासन ने तुरंत आरोप किए खारिज

बिहार में चुनाव नतीजों से पहले सासाराम के मतगणना केंद्र में एक ट्रक घुसने का मामला चर्चा में आया. राजद ने दावा किया कि ट्रक में ईवीएम मशीनें थीं और अनियमितता की कोशिश हो रही है. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bihar Election RJD Claim India Daily
Courtesy: Social Media

रोहतास: बिहार में शुक्रवार को होने वाले चुनाव नतीजों से पहले सियासी माहौल गर्म है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए बड़ा दावा किया है. पार्टी का कहना है कि गुरुवार को सासाराम स्थित मतगणना केंद्र में एक ट्रक घुसा, जिसमें EVM मशीनें लदी हुई थीं. इस वीडियो के जरिए राजद ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.

हालांकि, रोहतास जिला प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिला अधिकारी और चुनाव अधिकारी उदिता सिंह ने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र में दाखिल हुआ ट्रक ईवीएम से नहीं, बल्कि खाली स्टील के बक्सों से भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच की गई और पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया.

जिला प्रशासन ने आरोपों को किया खारिज

रोहतास जिले के आधिकारिक एक्स पेज से भी बयान जारी किया गया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. सासाराम के तकिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र के गेट पर सभी ट्रकों की जांच उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में की गई. जांच में पाया गया कि ट्रक में कोई ईवीएम नहीं थी, केवल खाली स्टील के बक्से रखे थे. इसलिए ईवीएम से लदे ट्रक की अफवाह पूरी तरह झूठी है.

डीएम उदिता सिंह ने बताया कि ट्रक बुधवार शाम करीब 7:59 बजे केंद्र में दाखिल हुआ था और इसके प्रवेश का पूरा रिकॉर्ड पुलिस की लॉगबुक में दर्ज है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और समर्थकों की मौजूदगी में हर बक्से को खोला गया और जांच की गई. ट्रक स्ट्रांग रूम से लगभग 500 मीटर दूर खड़ा था और वहां किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली.

उन्होंने लोगों से अपील की कि झूठी खबरों या अफवाहों पर भरोसा न करें. डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना से पहले का समय बेहद संवेदनशील होता है, इसलिए बिना प्रमाण के आरोप लगाना उचित नहीं है.

CCTV खराब होने के आरोप का भी किया खंडन

इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों के खराब होने की खबरों को भी उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि सभी कैमरे ठीक तरह से काम कर रहे हैं और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि खुद जाकर फुटेज देख सकते हैं. स्ट्रांग रूम के प्रवेश, निकास और पूरे परिसर की सुरक्षा के लिए निगरानी प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी जिला प्रशासन की इस सफाई को एक्स पर दोबारा साझा किया, ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके.