पटना: शपथ ग्रहण के एक दिन बाद शुक्रवार को बिहार सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया. नई कैबिनेट में सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दिया गया है.
बीजेपी से आने वाले सम्राट चौधरी अब नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. दो दशकों में यह पहली बार है जब नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास नहीं रखा.
गुरुवार को नीतीश कैबिनेट के 24 मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन अभी केवल 18 मंत्रियों को विभाग मिले हैं. बाकी छह विभागों को लेकर राजनीतिक हलचल जारी है. वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव को कृषि विभाग सौंपा गया है, जिसे सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में गिना जाता है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत हासिल किया. चुनावी नतीजों में गठबंधन को स्पष्ट जनसमर्थन मिला, जिससे राज्य में उसकी सरकार बनाने का रास्ता आसान हो गया. मतदाताओं ने एक बार फिर NDA के नेतृत्व और नीतियों पर भरोसा जताते हुए बड़ी संख्या में उसके उम्मीदवारों को विजयी बनाया. इस निर्णायक जीत ने न केवल NDA की राजनीतिक पकड़ को मजबूत किया, बल्कि विपक्ष पर भी गहरा दबाव बनाया है.