menu-icon
India Daily

Bihar Assembly Election 2025: 'बिहार के लिए मौसम की चेतावनी...,' PM नरेंद्र मोदी की रैली के बाद लालू प्रसाद का 'झुमला' तंज

आरडेजी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए उनके वादों को 'झूठा और लुभावना' बताया. उनकी मौसम चेतावनी ने बिहार में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है, जहां मतदाता अब दोनों पक्षों के दावों और जवाबों पर नजर रख रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
PM Modi had slammed Lalu Yadav's party RJD
Courtesy: Social Media

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 जून) को एक जनसभा के दौरान बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखे हमले किया. जिसके तुरंत बाद, पूर्व मुख्यमंत्री ने करारा जवाब दिया. इस दौरान लालू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बिहार के लिए 'मौसम चेतावनी' जारी की, जिसमें उन्होंने 'झूठ, झूठे वादों और भ्रम की भारी बारिश' की बात कही.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक एआई-जनरेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्लिप शामिल थे. उन्होंने लिखा, "बिहार के हित में मौसम चेतावनी- आज बिहार में झूठ, झूठे वादों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है, झूठे और लुभावने वादों की ओलावृष्टि भी गरज के साथ गिर रही है, सावधान रहें."

पीएम मोदी का 'जंगल राज' पर हमला

हालांकि, इससे पहले, दिन में सिवान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू प्रसाद पर बीआर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. यह टिप्पणी एक वायरल वीडियो के संदर्भ में थी, जिसमें आंबेडकर जयंती समारोह के दौरान लालू के पैर उनकी तस्वीर के पास दिखाई दिए. 

उस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "हाल ही में आरजेडी ने बाबासाहेब की तस्वीर के साथ जो किया, उसे पूरे देश ने देखा... मुझे पता है कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि इनमें दलितों और पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है. आरजेडी और कांग्रेस बाबासाहेब की तस्वीर को अपने पैरों तले रखते हैं, जबकि मोदी उन्हें अपने दिल में रखते हैं."

बिहार की बदहाली का जिम्मेदार कौन?

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर बिहार को लूटने का आरोप लगाया और कहा कि इनके शासन में गरीबी राज्य का "दुर्भाग्य" बन गई. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने बिहार में 'जंगल राज' लाया, वे किसी तरह अपनी पुरानी करतूतों को दोहराने का मौका ढूंढ रहे हैं. अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत सावधान रहना होगा." उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस की नीतियों को "बिहार विरोधी और निवेश विरोधी" करार दिया, और कहा कि इनके शासन में "खराब बुनियादी ढांचा, माफिया राज, गुंडा राज और भ्रष्टाचार" को बढ़ावा मिला.

'परिवारवाद' पर तंज

पीएम मोदी ने विपक्ष पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, "उनकी राजनीति का सार है 'परिवार का साथ, परिवार का विकास'." उन्होंने कहा, "वे अपने परिवार के लाभ के लिए बिहार की करोड़ों परिवारों को नुकसान पहुंचाने से नहीं हिचकते. बाबासाहेब आंबेडकर ऐसी राजनीति के खिलाफ थे."