menu-icon
India Daily

RJD ने यादवों पर निगेटिव गाने बनाने वाले 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस, कार्रवाई की दी चेतावनी

आरजेडी ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने चुनाव से पहले यादवों और पार्टी के खिलाफ निगेटिव गाने गाए. पार्टी ने जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
tejasvi yadav india daily
Courtesy: social media

पटना: बिहार चुनाव से पहले भाजपा समर्थित भोजपुरी गायकों द्वारा गाए गए निगेटिव गानों ने आरजेडी और यादव परिवार की छवि को प्रभावित किया. अब पार्टी ने 32 गायकों को नोटिस भेजा है और पूछा है कि क्या उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. 

आरजेडी का आरोप है कि गाने जानबूझकर राजद को बदनाम करने और जनता के बीच गलत संदेश फैलाने के लिए बनाए गए थे. पार्टी ने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई से परहेज नहीं किया जाएगा.

आरजेडी ने जारी किए नोटिस

राजद की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि चुनाव से पहले गानों में पार्टी और नेताओं का नाम लेकर उनकी छवि को बदनाम किया गया. प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि यह गंभीर मामला है. नोटिस में गायकों से स्पष्ट जवाब मांगा गया है और चेतावनी दी गई है कि अगर संतोषजनक जवाब नहीं आया तो कानूनी कदम उठाया जाएगा. पार्टी का कहना है कि यह कदम लोकतंत्र और चुनावी पारदर्शिता को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है.

गानों में दिखी हिंसा और निगेटिविटी

चुनाव के दौरान भोजपुरी के कई गानों में हिंसा और धमकियों की भाषा इस्तेमाल हुई. उदाहरण के लिए 'सिक्सर के 6 गोली' और '6 ठो गोली मारब कपारे में' जैसी लाइनें गानों में थीं. इन गानों ने राजद और यादव परिवार की छवि को प्रभावित किया. सोशल मीडिया पर भी इन गानों की चर्चा रही. आरजेडी का आरोप है कि यह गाने सिर्फ वोटरों के मन में डर और नकारात्मक संदेश फैलाने के उद्देश्य से बनाए गए थे.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली का जिक्र

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कैमूर रैली में इन गानों का जिक्र किया और कहा कि गानों की लाइनें 'आएगी भइया की सरकार-बनेंगे रंगदार' और 'मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में' चुनावी हिंसा और जंगलराज की ओर इशारा करती हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक दलों और गायक दोनों ही इस मुद्दे में शामिल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बहस और आलोचना

इन गानों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. कई लोगों ने इसे लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया. आरजेडी ने आरोप लगाया कि यह गाने बीजेपी के सहारे राजद को कमजोर करने के लिए बनाए गए. पार्टी ने कहा कि सही समय पर कार्रवाई कर लोकतंत्र की रक्षा करना उनका अधिकार है और इसके लिए कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा.

राजद की चेतावनी और भविष्य की कार्रवाई

आरजेडी ने साफ कर दिया है कि नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर पार्टी कानूनी कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगी. पार्टी का उद्देश्य केवल अपनी छवि की रक्षा और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह न सिर्फ पार्टी बल्कि पूरे लोकतंत्र की सुरक्षा से जुड़ा मामला है.