बिहार चुनाव 2025: RJD ने की 143 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस लिस्ट में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल ने अपकमिंग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आखिरकार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि पार्टी 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो 2020 के चुनावों में लड़ी गई 144 सीटों से सिर्फ एक सीट कम है. यह लिस्ट आज जारी की गई है. यह दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का लास्ट डे भी है.
आरेजडी नेता तेजस्वी यादव को वैशाली जिले की राघोपुर सीट से फिर से टिकट दिया गया है. बाकी उम्मीदवारों की बात करें तो मधेपुरा से चंद्रशेखर, मोकामा से कद्दावर नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और झाझा से उदय नारायण चौधरी शामिल हैं. बता दें कि चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे. इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान:
आरजेडी और कांग्रेस समेत महागठबंधन के अंदर बड़े मुद्दे चल रहे हैं. सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. आरजेडी ने अपनी आधिकारिक लिस्ट जारी करने में देरी की है. हालांकि, लिस्ट की औपचारिक घोषणा से पहले ही उसने अपने उम्मीदवारों को पार्टी के चुनाव चिन्ह दे दिए थे.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी छोटे-छोटे ग्रुपों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. सोमवार को उसने 6 और नामों की घोषणा की, जिससे अब तक उसके उम्मीदवारों की कुल संख्या 60 हो गई है. इस लिस्ट में वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबिदुर रहमान और अमौर से जलील मस्तान जैसे नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने की थी नामों की घोषणा:
कांग्रेस ने पहले 48 नामों की घोषणा की थी, जिनमें राज्य पार्टी प्रमुख राजेश राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान शामिल थे. पिछले कुछ दिनों में, उन्होंने जाले से ऋषि मिश्रा समेत और नाम जोड़े हैं.
हालांकि, राजद और कांग्रेस दोनों ही आंतरिक आक्रोश का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शीर्ष नेताओं पर योग्य उम्मीदवारों को टिकट देने के बजाय उन्हें बेचने का आरोप लगाया है. यह चुनाव की तारीखों के करीब आने के साथ ही गठबंधन के भीतर बढ़ते तनाव को दर्शाता है.
और पढ़ें
- कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान, नेता एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप; जीतना हो रहा मुश्किल!
- Jokihat Assembly Election 2025: जोकीहाट बना पॉलिटिक्स का हॉटस्पॉट, एक सीट पर भिड़े तीन पूर्व मंत्री, दो सगे भाई आमने-सामने
- AAP Candidate Fourth List: आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए चौथी लिस्ट की जारी, इन 12 नए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान