बेगूसराय: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बेगूसराय में एक अनोखा कदम उठाया. उन्होंने इस बार तालाब में छलांग लगाकर स्थानीय मछुआरों के साथ मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया. राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें वोटों के लिए कुछ भी करने वाला नेता बताया.
राहुल गांधी ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'उन्हें कहो योगा करो, तो कुछ आसन कर लेंगे.' यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब हाल ही में उनके 'वोटों के लिए नाचने' वाले बयान को बीजेपी ने घेर लिया था. राहुल ने पीएम मोदी के हालिया 'रिल्स' वाले बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि यह युवाओं का ध्यान असल मुद्दों जैसे बेरोजगारी से हटाने की कोशिश है.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने बेगूसराय में मछली पकड़ने के साथ ही मछुआरा साथियों से बात कर उनके काम से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों पर चर्चा की।
— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
इस दौरान VIP पार्टी के संस्थापक श्री @sonofmallah भी साथ रहे।
महागठबंधन ने वादा किया है 👇
🔹 मछुआरा परिवारों को लीन पीरियड… pic.twitter.com/SFyr4naMbe
इसके साथ ही राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों को छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि ये फैसले छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचाते है और खत्म करते हैं, जबकि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती है तो वे हर वर्ग के लिए सरकार चलाएंगे, न कि किसी एक जाति या वर्ग के लिए. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है. हम चाहते हैं कि आपके फोन और टी-शर्ट पर 'मेड इन बिहार' लिखा हो, 'मेड इन चाइना' नहीं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा, 'एक तरफ हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, जो 56 इंच के सीने का दावा करते हैं लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया तो उन्हें पैनिक अटैक हो गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ दो दिन में ही संघर्ष खत्म कर दिया गया.' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री 'ट्रंप से डरते हैं और अडानी-अंबानी के रिमोट से चलते हैं.'