menu-icon
India Daily

PM मोदी आज पटना में करेंगे रोड शो, बंद रहेंगे कई रास्ते; जानें रूट, टाइमिंग और नियम

रविवार को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा, जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा कार्यक्रम माना जा रहा है. शाम 5 बजे शुरू होने वाला यह रोड शो सुरक्षा कारणों से पांच घंटे तक ट्रैफिक को प्रभावित करेगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
PM मोदी आज पटना में करेंगे रोड शो, बंद रहेंगे कई रास्ते; जानें रूट, टाइमिंग और नियम
Courtesy: Pinterest

पटना: रविवार को पटना एक ऐतिहासिक पल का गवाह बनने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा रोड शो करेंगे. हालांकि, इस बड़े इवेंट के साथ ट्रैफिक पर बड़ी पाबंदियां भी हैं शहर के मुख्य रास्ते करीब पांच घंटे तक बंद रहेंगे, जिससे सेंट्रल पटना में जिंदगी रुक जाएगी. रोड शो शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और नाला रोड, बारी पथ, ठाकुर बारी रोड और बाकरगंज से होते हुए उद्योग भवन के पास गांधी मैदान पहुंचेगा.

सुरक्षा पक्की करने के लिए, ये रास्ते दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियों जिसमें एम्बुलेंस, फायर टेंडर, न्यायिक और चुनाव से जुड़ी गाड़ियां शामिल हैं को ही गुजरने दिया जाएगा. रोड शो के बाद, PM मोदी पटना शहर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब जाकर मत्था टेकेंगे. उनके दौरे के लिए खास सुरक्षा इंतजाम और रूट डायवर्जन किए गए हैं.

शहर 5 घंटे के लिए सील रहेगा

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे परेशानी से बचने के लिए दिनकर गोलंबर, बारी पथ, बाकरगंज और गांधी मैदान के आसपास अपना काम दोपहर 12 बजे तक पूरा कर लें. सेफ्टी चेक के लिए दोपहर से सड़कें बंद होनी शुरू हो जाएंगी. जिनके पास वैलिड पास नहीं होंगे, उन्हें इस रास्ते पर एंट्री नहीं मिलेगी.

भीड़भाड़ होने की उम्मीद

शनिवार को, PM के काफिले की रिहर्सल के दौरान, नेहरू पथ, लिंक रोड और बाकरगंज समेत शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की खबर मिली. रविवार के इवेंट में भी ऐसी ही भीड़भाड़ होने की उम्मीद है, इसलिए आने-जाने वालों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करने और उस इलाके से बचने की सलाह दी जाती है.

कड़ी सिक्योरिटी और निगरानी

पटना को हाई-सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया है, पूरे शहर में 5,000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात हैं. लोकल पुलिस के साथ, SPG कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स खास जगहों पर तैनात हैं. रूट मैनेजमेंट को फाइनल करने के लिए IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिकेय शर्मा समेत सीनियर अधिकारियों ने एक जॉइंट रिव्यू मीटिंग की. रास्ते में पड़ने वाली बिल्डिंग्स खासकर दिनकर गोलंबर और गांधी मैदान के पास की छतों पर सिक्योरिटी वाले तैनात रहेंगे.

पार्किंग और पब्लिक अरेंजमेंट

इवेंट में आने वाले विजिटर्स के लिए, गांधी मैदान, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मोइनुल हक स्टेडियम और कांग्रेस मैदान में खास पार्किंग जोन बनाए गए हैं. इन एरिया से पैदल चलने वाले रास्ते लोगों को सुरक्षित रूप से देखने की जगहों तक ले जाएंगे इवेंट के बाद, PM मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे, सिख कम्युनिटी के नेताओं से मिलेंगे और बाद में अपने अगले प्रोग्राम के लिए निकल जाएंगे.