मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का नेतृत्व केवल एक मुखौटा है, असली सत्ता भाजपा के हाथ में है. राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सामाजिक न्याय की आवाज को दबा रही है और नीतीश कुमार को अपने रिमोट कंट्रोल से चला रही है.
राहुल गांधी ने कहा, 'नीतीश जी का चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है. रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है. तीन-चार लोग सब कुछ तय करते हैं. पिछड़ों और गरीबों की आवाज वहां सुनी नहीं जाती.' उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक समानता की विरोधी है और उसे समाज के कमजोर वर्गों से कोई लेना-देना नहीं.
कांग्रेस नेता ने संसद में जातीय जनगणना की अपनी मांग को भी दोहराया. उन्होंने कहा, 'मैंने संसद में प्रधानमंत्री से कहा था कि जाति जनगणना कराई जाए, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. भाजपा नहीं चाहती कि देश में सामाजिक न्याय को जगह मिले.'
#BiharElection2025 | Muzaffarpur, Bihar: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Nitish ji's face is being used. The remote control is in the hands of the BJP. You should not think that the voice of the most backward people is heard there. Three or four people control it. BJP controls… pic.twitter.com/fP5S4nedDe
— ANI (@ANI) October 29, 2025Also Read
नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों को अब तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'बिहार में बिहारीयों का कोई भविष्य नहीं. बताइए, नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में क्या किया? न शिक्षा, न रोजगार, न अस्पताल.' राहुल गांधी ने कहा, 'उन्होंने जनता से अपील की कि अब बिहार को एक नई दिशा की जरूरत है. 'हम ऐसा बिहार चाहते हैं जहां हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिले.'
इससे पहले भाजपा ने राहुल गांधी की बिहार में अनुपस्थिति को लेकर हमला बोला था. भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 'Missing' पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी को बिहार आए हुए दो महीने हो गए. वे कोलंबिया में छुट्टियां मना रहे हैं और वीडियो ब्लॉग बना रहे हैं. न उन्हें बिहार की चिंता है, न गठबंधन की.' भाजपा ने कांग्रेस और राजद पर बिहार को लूटने का आरोप लगाया. मालवीय ने कहा, “लालू परिवार ने बिहार को गरीब और पिछड़ा छोड़ दिया, जबकि खुद का घर भर लिया.”