NEET छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मिला स्पर्म, FSL की जांच में हुई रेप की पुष्टि, अब DNA मिलान की तैयारी
पटना पुलिस ने बताया कि छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मेल स्पर्म पाए गए हैं. एसआईटी अब इस स्पर्म की डीएनए प्रोफाइलिंग में जुट गई है. स्पर्म का मिलान आरोपियों व संदिग्धों के डीएनए से कराया जाएगा.
पटना में शंभू गर्ल्स हॉस्टल की NEET छात्रा की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. FSL जांच में मौत से पहले महिला के साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई है. रेप की पुष्टि के बाद अब पुलिस की शुरुआती जांच पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं जिसने डॉक्टर की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर पटना एसएसपी ने रेप के आरोपों से इनकार कर दिया था.
छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मिला स्पर्म
पटना पुलिस ने बताया कि छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मेल स्पर्म पाए गए हैं. एसआईटी अब इस स्पर्म की डीएनए प्रोफाइलिंग में जुट गई है. स्पर्म का मिलान आरोपियों व संदिग्धों के डीएनए से कराया जाएगा.
लैब रिपोर्ट आने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेप की वारदात को दबाकर पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही थी.
इस मामले में पटना पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 14/2026 मामले में मृतका के परिजनों ने 10.1.12026 मृतका के कुछ वस्त्र पुलिस को उपलब्ध कराए थे, जब इन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा गया तो छात्रा द्वारा घटना के समय पहने गए अंत:वस्त्रों में मानव शुक्राणु के अवशेषों की पुष्टि हुई है. इस संबंध में गिरफ्तार किए गे अभियुक्तों के साथ-साथ एसआईटी द्वारा चिह्नित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के डीएनए से मिलान किया जाएगा.
हत्या को मौत का रंग देने की कोशिश
न्यूज चैनल को दिए बयान में छात्रा के परिजनों ने कहा था कि मौत से पहले उन्होंने छात्रा से पूछा था कि क्या उसके साथ गलत काम हुआ है तो इस पर उसने हां में जवाब दिया था लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पटना एसएसपी ने रेप के आरोपों से इनकार कर दिया था. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुलिस किसे बचाना चाहती थी?
FSL की रिपोर्ट अब इस केस की जांच की दिशा बदलने में अहम साबित हो सकती है. रेप का आरोप साबित होने पर पुलिस मौत को हत्या मानकर छानबीन कर सकती है. परिजन पहले से ही इसे रेप मर्डर बता रहे हैं. डीजीपी के आदेश पर पटना आईजी के नेतृत्व वाली एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है.