menu-icon
India Daily

RJD विधायक के गांव में बुलडोजर एक्शन, 17 अवैध दुकानें की ध्वस्त; जानें पूरा मामला

RJD MLA RitLal Yadav News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर 17 अवैध दुकानों को गिरा दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
RJD MLA RitLal Yadav News
Courtesy: Social Media

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक रीतलाल यादव के गांव कोथवां में प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर 17 अवैध दुकानों को गिरा दिया. यह कार्रवाई पटना के जिलाधिकारी (DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर की गई.

प्रशासन का कहना है कि दानापुर-खगौल रोड स्थित रिहायशी इलाके में सरकारी जमीन पर करीब 77 डिसमिल (लगभग 1 बीघा) पर अवैध कब्जा किया गया था. यहां लोगों ने बिना अनुमति के दुकानें और निर्माण कार्य कर रखे थे. इस अवैध कब्जे के खिलाफ पहले से ही दानापुर अंचल कार्यालय में अतिक्रमण का मामला चल रहा था. अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसलिए जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा. 

विधायक का नाम आया सामने

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध दुकानों और कब्जों के पीछे RJD विधायक और उनके रिश्तेदारों का हाथ है. लोगों ने प्रशासन को बताया कि दानापुर क्षेत्र में कई और जगहों पर भी विधायक की 'सरपरस्ती' में सरकारी जमीन पर दुकानें और मकान बनाए गए हैं.

भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर एसडीएम दिव्य शक्ति के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की पूरी कार्रवाई की गई. मौके पर खगौल थाना पुलिस, दानापुर अंचलाधिकारी और नगर परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पहले 17 दुकानों को गिराया गया और फिर बाकी जमीन को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया.

डीएम को भेजी हई रिपोर्ट

इस कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन अब अन्य अतिक्रमण वाली जगहों की भी जांच कर रहा है. दानापुर क्षेत्र में इस कार्रवाई की दिनभर चर्चा होती रही और लोग इसे प्रशासन की सख्त कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं.