Republic Day 2026

खुलेआम फायरिंग से हिला बिहार का कटिहार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 से जुड़ा खुलेआम फायरिंग की घटना सामने आई है. युवक ने पिस्टल से हवा में फायर की जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Pinterest
Km Jaya

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में खुलेआम फायरिंग होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां तीन युवक एक साथ खड़े देखा गया. जिसमें एक युवक अपने हाथ में पिस्टल लेता है, उसे कॉक करता है और फिर हवा में फायर कर देता है.

दिनदहाड़े इस तरह की फायरिंग से इलाके के लोगों में डर और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर सिमरिया में बाइक पर बैठकर फायरिंग का मामला सामने आया था.

स्थानीय लोगों ने की मांग?

उस घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा यह नया मामला सामने आ गया. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं पुलिस प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खुलेआम हथियार लहराना और फायरिंग करना अपराधियों के हौसले बढ़ाता है. इससे आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं और बच्चों व महिलाओं में भी डर का माहौल है.

वार्ड नंबर 33 के निवासियों ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी नहीं की गई तो भविष्य में इस तरह की घटनाएं और बढ़ सकती हैं.

पुलिस की ओर से क्या बताया गया?

इलाके में पहले से ही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता बनी हुई है और ऐसे वीडियो हालात को और खराब कर रहे हैं. पुलिस की ओर से बताया गया है कि युवकों की पहचान और उनकी लोकेशन की जांच की जा रही है. 

जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा.