menu-icon
India Daily

Nitish Kumar Viral Video: Sorry गलती से बोल दिया, तुरंत टोकने पर CM नीतीश को मंच से मांगनी पड़ी माफी

Nitish Kumar Viral Video: लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नजर आए. इस दौरान सीएम नीतीश ने एक बार फिर से 4 हजार पार की बात कही. बता दें कि बीते दिनों भी पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान बीजेपी के 400 पार' वाले नारे का जिक्र किया था. हालांकि, इस दौरान वह जोश जोश में 4000 पार सीटें आने की बात कही दी थी.

नीतीश कुमार ने अपनी उसी गलती को एक बार फिर दोहरा दी है. हालांकि, इस दौरान पास में मौजूद नेताओं ने उन्हें टोका और 400 पार बोलने के लिए कहा. इसके बाद नीतीश कुमार की हंसी छूट गई और उन्होंने मंच से कहा कि सॉरी गलती से बोल दिया.

दरअसल, बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार पूरे देश में चार हजार से भी ज्यादा... अरे नहीं गलती से 4 हजार बोला गया सॉरी, 400 से ज्यादा एमपी होंगे इस बार आप समझ लीजिए. बिहार में तो सबको जिताइए एक को भी नहीं छोड़ियेगा.


Icon News Hub