सम्राट के गृहमंत्री बनने के बाद बिहार में पहला फुल एनकाउंटर, मारा गया 50 हजार का इनामी बदमाश
बेगूसराय में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी नक्सली एरिया कमांडर दयानंद मालाकार मुठभेड़ में मारा गया. नोनपुर इलाके में हुई इस घटना के बाद जिला पुलिस अलर्ट पर है.
पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार शाम हुई मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. STF को मिली पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 50 हजार का इनामी नक्सली एरिया कमांडर दयानंद मालाकार ढेर हो गया. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के पास हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
बुधवार की शाम STF को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली दयानंद मालाकार अपने पैतृक गांव नोनपुर में छिपा हुआ है. सूचना की पुष्टि के बाद STF, SOG और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी, नक्सली ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे स्थिति तुरंत तनावपूर्ण हो गई.
बीस से अधिक राउंड चली गोलियां
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 20 से अधिक राउंड फायरिंग हुई. दयानंद लगातार पुलिस पर गोलियां चलाता रहा. जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.
कई जिलों में आपराधिक इतिहास
दयानंद मालाकार लंबे समय से पुलिस के रडार पर था. उस पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर जिलों में हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत 16 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे. वर्ष 2020 में उसे नोनपुर से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय हो गया.
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बेगूसराय के SP मनीष सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. फिलहाल मृत नक्सली के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
SP मनीष का बयान और सुरक्षा अलर्ट
SP मनीष ने बताया कि STF, SOG और DIU की टीम ने SOP के तहत कार्रवाई की. नक्सली की ओर से पहले फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. इस कार्रवाई में 50 हजार का इनामी नक्सली मारा गया. मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
और पढ़ें
- नीतीश कुमार ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा, जानें बिहार सीएम के खाते में कितने पैसे?
- बच्चे की मौत के इंसाफ की लड़ाई में टूटी मां..., फटकार कर भगाते थे पुलिस वाले; आखिरकार सल्फास खाकर दे दी जान
- 'हमें कोई लाभ नहीं मिला...', कांग्रेस और राजद के रिश्ते में रार! सीनियर नेता शकील अहमद खान ने खड़े किए सवाल