menu-icon
India Daily

दादा की मौत की फेसबुक पोस्ट पर हंसने वाला इंमोजी और फिर 20 साल के लड़के का कत्ल, गुजरात का सनसनीखेज मामला

प्रिंस ने अपने दादा, जिनका चार महीने पहले निधन हो गया था, की याद में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. बिहार के रहने वाले प्रिंस के परिचित ने उस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी से प्रतिक्रिया दी. इसी बात को लेकर दोनों में फोन पर तीखी बहस हुई और आखिरकार इस बहस ने एक खूनी खेल का रूप ले लिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
20 year-old Prince from Bihar was murdered
Courtesy: x

Crime News: गुजरात के राजकोट में एक कंपनी में काम करने वाले बिहार के 20 वर्षीय युवक की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार दिन बाद उसकी मौत हो गया.

दरअसल, प्रिंस ने अपने दादा, जिनका चार महीने पहले निधन हो गया था, की याद में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. बिहार के रहने वाले प्रिंस के परिचित ने उस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी से प्रतिक्रिया दी. इसी बात को लेकर दोनों में फोन पर तीखी बहस हुई और आखिरकार इस बहस ने एक खूनी खेल का रूप ले लिया.

FIR के अनुसार, 12 सितंबर को करीब साढ़े 12 बजे प्रिंस फैक्ट्री के बाहर, जिसमें वह काम कर करता था, एक ऑटो रिक्शा पर बैठा हुआ था, तभी उसने बिपिन को अपनी ओर आते देखा. प्रिंस ने फैक्ट्री में अंदर जाने की कोशिश की लेकिन एक अन्य आरोपी ब्रिजेश गोंड ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे मारने की धमकी दी. इसी बीच बिपिन ने प्रिंस पर हमला कर दिया.

प्रिंस की आवाज सुनकर उसके सहकर्मी दौड़ते हुए बाहर आए और उसे पास के प्राइवेट अस्पता में भर्ती कराया जहां से उसे राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रिंक की कमर पर दो इंच गहरा घाव था. शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में प्रिंस की चोट को गंभीर नहीं बताया गया लेकिन चार दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया और आखिरकार प्रिंस ने 22 सितंबर को तड़के 2.30 बजे दम तोड़ दिया.

पुलिस ने हत्यारोपियों पर बीएनएस की धारा 103 (1)  हत्या का मामला दर्ज किया है. मुख्य आरोपी बिपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा आरोपी ब्रिजेश फरार है. बिपिन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस मौत की असल वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.