बेटी रोहिणी आचार्य की बगावत के बाद क्या करने वाले हैं लालू यादव, पारिवारिक विवाद पर पहली प्रतिक्रिया में दे दिया हिंट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद 25 सीटों पर सिमट गई और इसके बाद रोहिणी आचार्य ने घर और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. इस पर अब लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों यादव परिवार की खबरें सुर्खियों में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने घर छोड़कर चली गईं.
रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके कुछ करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस पूरे विवाद के बीच लालू प्रसाद यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे पारिवारिक कलह बताया है.
लालू यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
सोमवार को पटना में राजद विधायकों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में लालू प्रसाद खुद मौजूद थे. कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करते हुए लालू ने कहा, “ये सब घर का झगड़ा है. पारिवारिक मसला है. मैं हूं ना, सब संभाल लूंगा. इसे घर के अंदर ही निपटा लेंगे.”
लालू ने सभी से अपील की कि पार्टी की एकजुटता बनाए रखें और आगे के प्रदर्शन को बेहतर करने पर ध्यान दें. इसी बैठक में तेजस्वी यादव को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना गया.
रोहिणी ने क्यों छोड़ा घर?
शनिवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर सनसनी फैला दी थी. उन्होंने ऐलान किया कि वे अब राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से दूर जा रही हैं. रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और कुछ दूसरे सहयोगियों को इसका जिम्मेदार ठहराया.
राजद इस बार सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई, जो पार्टी के लिए पिछले दस साल का सबसे खराब प्रदर्शन है. रोहिणी का गुस्सा इसी हार और कथित तौर पर उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर था.
मीसा भारती ने भी दी सफाई
बैठक के बाद लालू की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “घर में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं, बातचीत से सब ठीक हो जाता है. अभी हमारा फोकस पार्टी को मजबूत करने पर है.”
मीसा ने संपत्ति हड़पने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ईडी-सीबीआई की जांच चल रही है, इसलिए सारी संपत्ति जांच के दायरे में है.
तेज प्रताप और साधु यादव भी नाराज
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले ही पार्टी से निकाले जा चुके हैं. उन्होंने भी रोहिणी के साथ हुए व्यवहार को गलत बताया और कहा कि इससे परिवार की इज्जत खराब हो रही है. लालू के साले साधु यादव ने भी तेजस्वी के “घमंड” की आलोचना की और रोहिणी के साथ अन्याय होने की बात कही.