'कौन हैं धीरेंद्र?..चोर-उच्क्का को कथावाचक बना रहे हो..', बागेश्वर सरकार पर पप्पू यादव का बड़ा बयान
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कथावाचक बताए जाने पर सवाल उठाए और ढोंग फैलाने का आरोप लगाया. बयान के बाद सियासी बहस तेज हो गई है.
पटना: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर तीखा बयान देकर राजनीतिक और धार्मिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि आखिर धीरेंद्र कौन हैं और उन्हें कथावाचक क्यों कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आप लोग चोर उचक्कों को कथावाचक बना रहे हैं और उनकी तुलना ओशो या आचार्य राममूर्ति जैसे महान व्यक्तित्वों से कर रहे हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि देश में सच्चे संतों और बाबाओं की इज्जत होनी चाहिए. उन्होंने प्रेमानंद बाबा का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बाबा समाज को जोड़ते हैं और हमेशा प्रेम का संदेश देते हैं लेकिन जिन लोगों का सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें कथावाचक बनाकर आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग केवल ढोंग फैला रहे हैं और धर्म को व्यापार बना दिया गया है.
पप्पू यादव ने आगे क्या कहा?
पप्पू यादव ने आगे कहा कि भारत को ढोंगीवाद की नहीं बल्कि कृष्णवाद, बुद्धवाद, गुरुनानक के रास्ते और आंबेडकर के विचारों की जरूरत है. उन्होंने सवाल किया कि देश को जब असली मूल्यों की आवश्यकता है, तब जनता को भ्रमित करने वाले चेहरों को क्यों आगे लाया जा रहा है. उनके इस बयान ने धार्मिक नेताओं और राजनीतिक दलों के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा था?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी हिंदू सम्मेलन में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने जातिवाद के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि देश को जातिवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हिंदू समाज जातियों में बंटा रहा तो इसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ेगा.
धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर पहले ही सियासी माहौल गर्म था और अब पप्पू यादव के बयान ने इस विवाद को और तेज कर दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है. वहीं समर्थक और विरोधी दोनों पक्ष सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
और पढ़ें
- नाबालिग से यौन शोषण के मामले में मिथिलांचल के हैं चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज गिरफ्तार, सहयोगी मौनी बाबा की तलाश जारी
- विराट रामायण मंदिर में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने CM नीतीश; देखें वीडियो
- मधेपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा और कार की हुई जोरदार टक्कर; 4 दोस्तों की मौत