Bihar Election: बिहार विधानसभा के आगामी चुनावों से ठीक पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पार्टी ने आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी किए बिना ही संभावित दावेदारों को अपना चुनाव चिन्ह (सिंबल) देने करना शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर गुप्त सभाओं के जरिए चल रही है.
सीएम हाउस में इस दौरान नीतीश कुमार के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रखी गई है, ताकि विपक्षी दलों को भनक न लग सके. हालांकि, आधिकारिक रूप से जेडीयू ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार की सूची जारी नहीं की है.
अनंत सिंह को मोकामा से करेंगे नामंकन
मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह को भी जेडीयू का सिंबल दिया गया, हालांकि उन्होंने खुद इसे लेने के बजाय अपने प्रतिनिधि को भेजा. सूत्रों के मुताबिक पार्टी अगले 24 घंटों में उम्मीदवारों को सिंबल दे सकती है. सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार के आवास पर लगातार बैठकें हो रही हैं, जहां संभावित उम्मीदवारों को बुलाकर पार्टी का सिंबल सौंपा जा रहा है. यह कदम न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने का प्रयास है
एनडीए ने हाल ही में 243 विधानसभा सीटों पर सीट बंटवारे का ऐलान किया. बीजेपी और जेडीयू दोनों 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी. चिराग की पार्टी लोजपा (आर) 29 तथा मांझी की पार्टी हम (एस) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलम को 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.