menu-icon
India Daily

Bihar Election: तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ से चुनाव, JJD ने जारी की 21 प्रत्याशियों की लिस्ट

बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तेज प्रताप का भी नाम है. तेज प्रताप यादव वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Gyanendra Sharma
Bihar Election: तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ से चुनाव, JJD ने जारी की 21 प्रत्याशियों की लिस्ट
Courtesy: Social Media

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तेज प्रताप का भी नाम है. तेज प्रताप यादव वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. साथ ही तीन महिला उम्मीदवारों को भी टिकट मिला है.

तेज प्रताप आरजेडी ने इस सीट को रोचक बना दिया है. जहां तक महुआ सीट की बात है तो यह सीट आरजेडी के हिस्से आने की संभावना है. इसी तरह से शाहपुर सीट से शिवानंद तिवारी के बेटे के खिलाफ भी तेज प्रताप यादव ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यही हाल बख्तियारपुर में देखने को मिला है. जहां, से तेजस्वी यादव के करीबी अनिरुद्ध यादव विधायक हैं. 

महुआ (वैशीली)- तेज प्रताप यादव

मधेपुरा- संजय यादव

नरकटियागंज- तौरिफ रहमान

बरौली- धर्मेंद्र क्रांतिकारी

कुचायकोट- बिहारी भट्ट

महनार- जय सिंह राठी

बनियापुर- पुष्णा कुमारी

मोहिउद्दीन नगर- सुरभि यादव

हिसुआ- रवि राज कुमार

पटना साबिह- मीनू कुमारी

गोबिंदगंज- आशुतोष

बेनीपुर- अवध किशोर झा

वजीरगंज (गया)- प्रेम कुमार

अन्नी (गया)- अविनाश

जगदीशपुर (भोजपुर )- नीरज राय

विक्रमगंज (पटना)- अजीत कुशवाहा

बख्तियारपुर (पटना )- डॉ. गुलशन यादव

शाहपुर (भोजपुर)- मदन यादव

बेलसन (सीतामढ़ी)- विकास कुमार रवि

दुमाओ (बक्सर)- दिनेश कुमार सूर्या