menu-icon
India Daily

सीट शेयरिंग की खींचतान के बीच JDU ने जारी की अपनी आखिरी 44 प्रत्याशियों की लिस्ट

JDU Final List: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच नीतीश कुमार की जेडीयू ने बिहार के लिए 44 उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
JDU
Courtesy: X (Twitter)

JDU Final List: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. जहां एक तरफ INDIA ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है, वहीं JDU ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 44 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है.

बता दें कि बुधवार को ही JDU ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह लगी कि इनमें वो सीट भी शामिल थीं, जिन पर चिराग पासवान की पार्टी की नजर थी. 

नई लिस्ट में किन उम्मीदवारों के हैं नाम:

नई लिस्ट की बात करें तो इसमें एक प्रमुख उम्मीदवार मंत्री सुमित सिंह हैं, जिन्होंने 2020 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था. इस बार उन्हें चकाई विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इनके अलावा जामा खान (चैनपुर), जयंत राज (अमरपुर) और लेसी सिंह (धमदाहा) को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. इस बार विधायक गोपाल मंडल को टिकट नहीं दिया गया. 

यह लिस्ट यह दिखाती है कि पार्टी का सामाजिक और जातिगत प्रतिनिधित्व को लेकर कितना फोकस है. इस लिस्ट में मौजूद उम्मीदवारों में 37 ओबीसी, 22 ईबीसी, 22 जनरल कैटेगरी, 15 अनुसूचित जाति (एससी) और एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं. इसके अलावा जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

इन महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट: 

जेडीयू की इस लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, बाबूबरही से मीना कुमारी कामत, फुलपरास से शीला कुमारी मंडल, त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार, अररिया से शगुफ्ता अजीम, धमदाहा से लेशी सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी और नवादा से विभा देवी यादव शामिल हैं.