JDU Final List: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. जहां एक तरफ INDIA ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है, वहीं JDU ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 44 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है.
बता दें कि बुधवार को ही JDU ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह लगी कि इनमें वो सीट भी शामिल थीं, जिन पर चिराग पासवान की पार्टी की नजर थी.
नई लिस्ट की बात करें तो इसमें एक प्रमुख उम्मीदवार मंत्री सुमित सिंह हैं, जिन्होंने 2020 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था. इस बार उन्हें चकाई विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इनके अलावा जामा खान (चैनपुर), जयंत राज (अमरपुर) और लेसी सिंह (धमदाहा) को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. इस बार विधायक गोपाल मंडल को टिकट नहीं दिया गया.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। pic.twitter.com/tyyWbcegeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
यह लिस्ट यह दिखाती है कि पार्टी का सामाजिक और जातिगत प्रतिनिधित्व को लेकर कितना फोकस है. इस लिस्ट में मौजूद उम्मीदवारों में 37 ओबीसी, 22 ईबीसी, 22 जनरल कैटेगरी, 15 अनुसूचित जाति (एससी) और एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं. इसके अलावा जेडीयू ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
जेडीयू की इस लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, बाबूबरही से मीना कुमारी कामत, फुलपरास से शीला कुमारी मंडल, त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार, अररिया से शगुफ्ता अजीम, धमदाहा से लेशी सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी और नवादा से विभा देवी यादव शामिल हैं.