भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (8 सितंबर) को इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस सुंदरसन बी रेड्डी की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की कड़ी आलोचना की. बीजेपी ने इसे 'लोक जीवन में शुचिता पर चौंकाने वाला बयान' करार दिया. यह विवाद उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले, 9 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले उभरा है.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पटना स्थित आवास पर जस्टिस रेड्डी के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कहा, "उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी. सुंदरसन रेड्डी ने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मेरे आवास पर मुलाकात की."
उप राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने पटना आवास पर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। #LaluYadav #india #Bihar #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/XOqQvg5WGm
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2025
लालू यादव से रेड्डी की मुलाकात पर मालवीय ने कसा तंज
इस मुलाकात पर बीजेपी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज और इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुंदरसन रेड्डी ने हाल ही में चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मुलाकात की, जो न तो सांसद हैं और न ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता हैं."
मालवीय ने आगे कहा, "यह न केवल खराब छवि पेश करता है, बल्कि यह एक उच्च संवैधानिक पद की आकांक्षा रखने वाले व्यक्ति द्वारा लोक जीवन में शुचिता पर चौंकाने वाला बयान है. और भी आश्चर्यजनक है उन 'स्वघोषित संवैधानिक नैतिकता के रक्षकों' और रिटायर्ड जजों की चुप्पी, जिनका पाखंड अब उजागर हो चुका है.
उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला जस्टिस रेड्डी से है. ये चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है. विपक्षी नेताओं ने धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं, उनका दावा है कि नेताओं के बीच मतभेदों के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
बीजेपी और इंडिया गठबंधन की रणनीति
बीजेपी ने रविवार को 'संसद कार्यालय' का आयोजन किया और सोमवार को भी सांसदों को मतदान प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देने के लिए अभ्यास सत्र आयोजित किया. वहीं, दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार शाम संसद परिसर में इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. यह बैठक विपक्ष की एकता को मजबूत करने और उनके उम्मीदवार के समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए है.
जानिए जस्टिस रेड्डी ने सांसदों से क्या की अपील!
जस्टिस रेड्डी ने एक वीडियो संदेश में सांसदों से अपील की कि वे पार्टी निष्ठा से प्रभावित न हों और उनके पक्ष में मतदान कर राज्यसभा को लोकतंत्र का सच्चा मंदिर बनाए रखें.