Bihar Viral Video: बिहार के सीतामढ़ी में बारिश हो रहा थी. बरसात का मौसम देख एक गांव के मुखिया की लड़की रील बनाने छत पर गई थी. बरसात हो रही थी. बादल गरज रहे थे. पानी टिम-टिम बरसा रहा था लड़की शूट के लिए रेडी हो गई थी. जैसे ही वह खुद को कैमरे के सामने लाने की कोशिश करते है तभी आसमानी बिजली अपना विकराल रूप दिखा देती है और फिर जो होता है आप उसे खुद ही वीडियो में देखिए. भगवान की ही कृपा थी कि लड़की बाल-बाल बच गई.
पूरा मामला सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां के सिरसिया गांव में सानिया कुमारी नाम की एक लड़की अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए छत पर जाती है. उसकी दोस्त उसके वीडियो को रिकॉर्ड कर रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने का दृश्य भी कैमरे में कैद हो गया.
बिहार के सीतामढ़ी जिले की इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
बिहार के सीतामढ़ी में रील बनाने के लिए छत पर गई थी लड़की, अचानक गिरी बिजली, बाल-बाल बची मुखिया की बेटी #Bihar #Sitamarhi #viralvideo #Reels #Weather #viral #IndiaDailyLive pic.twitter.com/Oz7kIUTaql
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 26, 2024
बिजली गिरने के बाद जैसे ही लड़की वहां से भागती है उसके भागने का दृश्य फिल्मों की तरह की लगता है. आप इस वीडियो को देखकर कहेंगे ही नहीं की वास्तविक हैं. लेकिन सच में ये वास्तविक वीडियो है. बिजली गिरते ही लड़की तेजी से अपनी जान बचाते हुए छत से नीचे की ओर भागती है.