'घमंड में रहने वाला जल्दी गिरेगा...', तेज प्रताप यादव ने जनसभा में लगे 'तेजस्वी सरकार' नारे पर लगाई फटकार
बिहार के जहानाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन लोगों के झांसे में मत आना जो 'टीम तेज प्रताप यादव' को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया. जो अपने ही लोगों के प्रति वफ़ादार नहीं हो सकता, वह नागरिकों के लिए क्या करेगा?
बिहार के जहानाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भीड़ में से एक शख्स को जमकर लताड़ा, जो “अबकी बार तेजस्वी सरकार” का नारा लगा रहा था. यह घटना 30 अगस्त 2025, शनिवार रात 10:15 बजे तक चर्चा में रही. तेज प्रताप ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मंच से कहा, “यहां बकवास मत करो… सरकार लोगों द्वारा बनती है, किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं. किसी को इस पर अहंकार नहीं करना चाहिए. ‘जो घमंड में रहेगा, वही जल्दी गिरेगा.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप ने आगे कहा कि कुछ लोग उनकी “टीम तेज प्रताप यादव” को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने मुझे दूसरा मौका दिया. जो अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वह नागरिकों के लिए क्या करेगा? मुझे मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है.” उनका यह बयान सियासी गलियारों में हलचल मचा गया है, क्योंकि यह महागठबंधन के भीतर एकता और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाता है.
तेज प्रताप ने दिया सियासी संदेश
इस बयान से साफ होता है कि तेज प्रताप अपनी छवि को एक विनम्र और जन-केंद्रित नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं. उनका जोर इस बात पर रहा कि सत्ता व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से नहीं, बल्कि जनता की इच्छा से मिलती है. जहानाबाद की सभा में मौजूद लोगों ने उनकी इस बात का समर्थन किया, लेकिन कुछ ने इसे तेजस्वी यादव के प्रति निशाना मानते हुए सियासी रणनीति के तौर पर देखा. यह घटना बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन की रणनीति पर बहस को तेज कर सकती है.
और पढ़ें
- 'अभी तो शादी ही नहीं हुई, कैसे बताऊं कि सुहागरात..,' लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने क्यों कहा ऐसा? वीडियो वायरल
- 'अवध के बाद अब मगध की बारी...,' मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
- 'वोटर अधिकार यात्रा' का बिहार में जमकर विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे तो राहुल गांधी ने पकड़ा दी टॉफी