menu-icon
India Daily

कटिहार में प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे थे तारिक अनवर, कीचड़-पानी देखकर पीठ पर चढ़े; VIDEO वायरल

सांसद तारिक अनवर ने इस घटना पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, “हम कटाव क्षेत्र का जायजा लेने गए थे. रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर कटाव स्थल तक ले जाएंगे. उनके अनुरोध को मैं अस्वीकार नहीं कर सका और उनके कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Katihar MP Tariq Anwar
Courtesy: X@Abhishek_LJP

बिहार के कटिहार जिले के सांसद तारिक अनवर ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बरारी और मनिहारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त और कटाव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को करीब से समझा. गंगा नदी के जलस्तर में कमी के बाद धुरियाही पंचायत में कटाव की स्थिति गंभीर हो गई है. ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर सांसद अनवर ने धुरियाही के शिवनगर और सोनाखाल क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरे के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सांसद एक स्थानीय युवक के कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करते नजर आए.

दौरे के दौरान, जब सांसद तारिक अनवर कटाव स्थल के पास पहुंचे, तो रास्ते में कीचड़ और पानी की बाधा सामने आई. स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया कि वे उन्हें कंधे पर उठाकर कटाव क्षेत्र तक ले जाएंगे. सांसद ने इस अनुरोध को स्वीकार किया और एक शख्स के कंधे पर चढ़कर क्षेत्र का जायजा लिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सांसद को कीचड़ और पानी से भरे रास्ते से ले जा रहा है, जबकि अन्य लोग उन्हें संतुलन बनाए रखने के लिए सहारा दे रहे हैं.

बाढ़ और कटाव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सांसद ने इस घटना पर साफ किया कि “हम कटाव क्षेत्र का जायजा लेने गए थे. रास्ते में कीचड़ और पानी आ गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि कंधे पर कटाव स्थल तक ले जाएंगे. उनके अनुरोध को मैं अस्वीकार नहीं कर सका और उनके कहने पर कंधे पर चढ़कर कटाव क्षेत्र का जायजा लिया.

कटाव और बाढ़ की स्थिति

धुरियाही पंचायत में बाढ़ से पहले भी कटाव की समस्या थी, और अब गंगा के जलस्तर में कमी के साथ सोनाखाल के पास कटाव और तेज हो गया है. ऐसे में बाढ़ का पानी अभी भी गांवों से पूरी तरह नहीं निकला है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सांसद के इस दौरे ने क्षेत्र की गंभीर स्थिति को उजागर किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सामने लाया.