Bihar Elections 2025: बिहार में कांग्रेस की एंट्री बनी RJD की टेंशन! जानिए A-B-C प्लान से कैसे बदल रहा है महागठबंधन का गणित
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है. पार्टी संगठन मजबूत कर रही है और आक्रामक रणनीति अपना रही है. महागठबंधन में कांग्रेस लगभग 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतने की संभावना वाले क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी इस बार न सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रही है, बल्कि रणनीतिक तौर पर भी बेहद आक्रामक मूड में नजर आ रही है. कांग्रेस ने राज्य में 'मिशन 90' के तहत 58 पर्यवेक्षक तैनात किए हैं, जो बूथ से लेकर जिला स्तर तक चुनावी समीकरणों की निगरानी करेंगे.
कांग्रेस ने सीटों को A, B और C श्रेणी में बांटा है. A श्रेणी की सीटों पर पार्टी को जीत की सबसे अधिक संभावना नजर आ रही है. यही कारण है कि पार्टी का पूरा फोकस A श्रेणी की लगभग 50 सीटों पर है. B और C श्रेणी की सीटों पर भी पार्टी विशेष रणनीति के तहत तैयारी कर रही है.
महिला नेतृत्व को भी दी अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस ने इस बार महिला नेतृत्व को भी सशक्त किया है. पार्टी के 58 पर्यवेक्षकों में अम्बा प्रसाद, विंग कमांडर अनुमा आचार्य, श्वेता सिंह और ममता देवी जैसी तेजतर्रार महिलाएं शामिल हैं. ये महिलाएं बूथ स्तर पर न सिर्फ संगठन को सक्रिय करेंगी, बल्कि पार्टी के लिए भरोसेमंद चेहरा भी बनेंगी.
90 सीटों पर लड़ने की तैयारी में कांग्रेस
2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार पार्टी महागठबंधन में लगभग 90 सीटों पर दावेदारी कर रही है. पार्टी पुराने अनुभव और नए जोश को एकसाथ लेकर चल रही है. अशोक चांदना और मनोज यादव जैसे युवा नेता कांग्रेस के रणनीतिक चेहरों में शामिल हैं.
BLA नेटवर्क पर भी जोर
कांग्रेस ने अपने BLA (बूथ लेवल एजेंट) नेटवर्क को फिर से सक्रिय करना शुरू कर दिया है. पार्टी का कहना है, 'इस बार सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे.' हालांकि विनोद चंद्राकर और अली मेहदी जैसे नेताओं को लेकर पार्टी में हलचल है, लेकिन हाईकमान सब पर नजर रखे हुए है.