menu-icon
India Daily

'अब बिहारी होना गर्व की बात है...', सीएम नीतीश कुमार ने अपने वीडियो मैसेज में कहीं ये बड़ी बातें

नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील की कि वे एनडीए को दोबारा सत्ता में लाएं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कानून-व्यवस्था सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण को बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि अब बिहारी होना गर्व की बात है और विकास की यह रफ्तार एनडीए सरकार से ही कायम रह सकती है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'अब बिहारी होना गर्व की बात है...', सीएम नीतीश कुमार ने अपने वीडियो मैसेज में कहीं ये बड़ी बातें
Courtesy: @NitishKumar X account

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब 'बिहारी होना गर्व की बात' है और राज्य के समग्र विकास को जारी रखने के लिए एनडीए सरकार का बने रहना जरूरी है. नीतीश कुमार ने अपने संदेश में बिहार के लोगों को 90 के दशक की उस स्थिति की याद भी दिलाई जब लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी. जब उनकी सरकार आई तो सबसे पहले कानून-व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दिया गया. उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून का राज कायम है और अपराध पर लगाम लगी है. नीतीश ने कहा कि जब हमने राज्य की बागडोर संभाली थी तब बिहारी कहलाना अपमान की बात थी, लेकिन आज यह गर्व का प्रतीक बन चुका है.

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

अपने संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले दो दशकों में पूरी ईमानदारी और मेहनत से बिहार की सेवा की है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं ताकि विकास कार्य रुक न जाएं. नीतीश ने कहा, 'एनडीए को एक और मौका दीजिए, ताकि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जा सके.'

देखें वीडियो

विपक्षी पर  निशाना साधते हुए क्या कहा?

नीतीश कुमार ने अपने संदेश में विपक्षी राजद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन एनडीए सरकार ने राज्य को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है.

दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को इतना मजबूत बना दिया गया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं और अपने परिवारों व बच्चों के लिए खुद फैसले ले रही हैं. बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार ही राज्य के विकास को निरंतर गति दे सकती है.