menu-icon
India Daily

NDA के संकल्प पत्र में बिहार के किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस, कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि का किया ऐलान

बिहार चुनाव के लिए NDA सरकार ने 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है. उन्होंने 'संकल्प पत्र' में 'कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि' का ऐलान किया है. इसके तहत किसान को हर साल कुल ₹9,000 मिलेंगे.

princy
Edited By: Princy Sharma
NDA के संकल्प पत्र में बिहार के किसानों की आमदनी बढ़ाने पर फोकस, कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि का किया ऐलान
Courtesy: Pinterest

पटना: बिहार चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं और NDA ने आज, शुक्रवार 31 अक्टूबर को पटना में अपना 'संकल्प पत्र'  जारी किया है. अलायंस ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े वादे किए हैं जिसमें डेवलपमेंट, नौकरियों और एम्पावरमेंट पर साफ फोकस है. सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक किसानों के लिए है. 

NDA ने PM किसान सम्मान निधि की रकम को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 हर साल करने का वादा किया है. इसमें नई घोषित 'कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि' के तहत एक्स्ट्रा ₹3,000 शामिल हैं. अभी, किसानों को केंद्र सरकार से हर साल ₹6,000 मिलते हैं, लेकिन इस प्लान के तहत, बिहार के किसानों को राज्य से एक्स्ट्रा ₹3,000 मिलेंगे, जिससे हर साल कुल ₹9,000 मिलेंगे.

मछली पालन को दोगुना करने का वादा

इसके साथ ही, मैनिफेस्टो में मछली पालन के लिए मदद को दोगुना करने का वादा किया गया है, इसे ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दिया गया है. NDA ने सभी फसलों के लिए MSP (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) की भी गारंटी दी है और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ के बड़े निवेश की घोषणा की है.

1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां

NDA के मैनिफेस्टो में युवाओं के लिए रोजगार पर भी जोर दिया गया है. BJP नेता सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि सरकार का लक्ष्य बिहार में 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरियां बनाना है. हर जिले में युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा, जिससे उन्हें भारत और विदेश में नौकरी खोजने में मदद मिलेगी. इसका विजन बिहार को ग्लोबल स्किल हब बनाना है.

 'CM महिला रोजगार योजना'

महिलाओं के लिए भी वादे उतने ही बड़े हैं. नई 'CM महिला रोजगार योजना' के तहत, महिलाओं को ₹10 लाख तक की फाइनेंशियल मदद मिलेगी. सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट के लिए ₹2 लाख तक. NDA ने 'लखपति दीदी' पहल भी शुरू की, जिसका लक्ष्य 1 करोड़ महिलाओं को हर साल ₹1 लाख से ज्यादा कमाने लायक बनाना है. एक बार यह हो जाने पर, महिलाओं को बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए करोड़पति बनने में मदद करने के लिए 'मिशन करोड़पति' शुरू किया जाएगा.