रोजगार से 125 यूनिट फ्री बिजली तक, ये हैं NDA मेनिफेस्टो के प्रमुख वादे


Princy Sharma
2025/10/31 11:37:03 IST

बिहार चुनाव 2025

    NDA ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दी है.आइए जानते हैं NDA के घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें

Credit: Pinterest

महिला सशक्तिकरण का मिशन

    ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की आर्थिक मदद मिलेगी. 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा.‘मिशन करोड़पति’ के जरिए चुनी गई महिला उद्यमियों को करोड़पति बनने तक सहायता दी जाएगी.

Credit: Pinterest

किसानों को मिलेगा सम्मान

    किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ शुरू की जाएगी. हर किसान को सालाना ₹9,000 की मदद दी जाएगी. पंचायत स्तर पर धान, गेहूं, मक्का और दलहन की MSP पर खरीद की गारंटी दी गई है.

Credit: Pinterest

अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक ताकत

    अति पिछड़ा वर्ग के व्यावसायिक समूहों को ₹10 लाख तक की सहायता दी जाएगी. उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति जानने के लिए SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी.

Credit: Pinterest

एक्सप्रेसवे और रेल

    7 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे, 3,600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा, 4 शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है.

Credit: Pinterest

आधुनिक शहर

    ‘न्यू पटना’ में ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बनेगी, बड़े शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप तैयार की जाएगी, सीतामढ़ी में मां जानकी की जन्मस्थली को ‘सीतापुरम’ नाम से विश्वस्तरीय धार्मिक नगरी बनाया जाएगा.

Credit: Pinterest

एयरपोर्ट

    पटना के पास नया ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे. 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू करने की योजना है.

Credit: Pinterest

औद्योगिक

    ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत ₹1 लाख करोड़ का निवेश लाया जाएगा. हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे.

Credit: Pinterest

रोजगार

    NDA ने लाखों नई नौकरियां देने का वादा किया है, युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप सपोर्ट की विशेष योजनाएं आएंगी.

Credit: Pinterest

गांव में विकास

    गांवों में सड़क, बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर जोर. ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो इंडस्ट्री और कोल्ड स्टोरेज चेन विकसित करने की योजना

Credit: Pinterest
More Stories