menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मानदेय में किया बंपर इजाफा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को बड़़ा तोहफा दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Anganwadi Female Worker Salary
Courtesy: X

Anganwadi Female Worker Salary: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को बड़़ा तोहफा दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया, सूबे में अब आगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये हो गया है वहीं आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये से बढ़कर 4,500 रूपये हो गया है. 

नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करके लिखा कि राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी में काम करने वाली इन महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी इस भूमिका का सम्मान करते हुए इनके मानदेय बढ़ाने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है.

महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर उनकी सेवा में समर्पित किया है. इसके साथ ही, 1065 बसों में ई-टिकट सुविधा की शुरुआत भी की गई है, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक अनुभव प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: स्वरोजगार का नया द्वार

महिलाओं के लिए यह कोई पहला कदम नहीं है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" की शुरुआत की थी, जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के लिए बिहार कैबिनेट ने 20,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.