Anganwadi Female Worker Salary: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को बड़़ा तोहफा दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया, सूबे में अब आगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये हो गया है वहीं आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये से बढ़कर 4,500 रूपये हो गया है.
नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करके लिखा कि राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी में काम करने वाली इन महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी इस भूमिका का सम्मान करते हुए इनके मानदेय बढ़ाने हेतु विभाग को निदेशित किया गया है.
राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 8, 2025
महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसें
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 80 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर उनकी सेवा में समर्पित किया है. इसके साथ ही, 1065 बसों में ई-टिकट सुविधा की शुरुआत भी की गई है, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक अनुभव प्रदान करेगी.
आज बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा लागू करने का शुभारंभ किया तथा द्वितीय चरण में नई 80 पिंक बसों का लोकार्पण भी किया। इन बसों में केवल महिलाएं ही यात्रा कर सकती हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 8, 2025
इन पिंक बसों के परिचालन से महिलाओं का सफर ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा और… pic.twitter.com/SpdL7FDKJP
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: स्वरोजगार का नया द्वार
महिलाओं के लिए यह कोई पहला कदम नहीं है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने "मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना" की शुरुआत की थी, जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के लिए बिहार कैबिनेट ने 20,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.